Gurugram Incident : दम घुटने और झुलसने से युवक की मौत, बंद कमरे में कोयले की अंगीठी बनी काल

मंगलवार सुबह जब उसके दोस्त और मामा ने उसे फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। मंजूर अली अंगीठी पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

Gurugram Incident : शीत लहर से बचने का एक घातक प्रयास गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक 19 वर्षीय युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। मालबू टाउन के पीछे ईडब्ल्यूएस कमरे में किराए पर रहने वाले पश्चिम बंगाल के मूल निवासी मंजूर अली की सोमवार देर रात कथित तौर पर कोयले की अंगीठी के धुएं से दम घुटने और आग पर गिरकर झुलसने से मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंजूर अली गुरुग्राम में मजदूरी का काम करता था। ठंड से बचाव के लिए उसने अपने छोटे से किराए के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी। जांच अधिकारी एएसआई मंजीत ने बताया कि सोमवार रात मंजूर ने एक दोस्त के साथ कमरे पर ड्रिंक भी की थी। देर रात दोस्त के जाने के बाद मंजूर सो गया।

कमरा बंद होने के कारण अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस कमरे में भर गई। यह गैस अत्यंत जहरीली होती है और हवा से हल्की होने के कारण जल्दी ही प्राणघातक बन जाती है। माना जा रहा है कि गैस के कारण दम घुटने से मंजूर बेहोश हो गया और रात में किसी समय जलती हुई अंगीठी पर गिर पड़ा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

मंगलवार सुबह जब उसके दोस्त और मामा ने उसे फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, उन्होंने दरवाजा तोड़कर देखा। मंजूर अली अंगीठी पर पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत का कारण दम घुटना (कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता) और झुलसना लग रहा है। हालांकि, अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि युवक बेहोशी की हालत में गिरा या गिरने से पहले होश में था।

मृतक के मामा ने पुलिस को बताया कि मंजूर अली अपने माता-पिता का एकमात्र सहारा था, जो गांव में रहते हैं। पुलिस ने घटना को फिलहाल दुर्घटना मानते हुए मामा और दोस्त से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले के सभी पहलुओं की गहन जांच जारी है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!