Accident On Highway : खड़े ट्रक से टकराया कैंटर, ड्राइवर-कंडक्टर केबिन में फंसे , 20 मिनट में रेस्क्यू कर बाहर निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन के अधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कैंटर का केबिन पूरी तरह से पिचक चुका था।

Accident On Highway : आईएमटी मानेसर के नजदीक गांव ख्वासपुर में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कैंटर ड्राइवर और कंडक्टर की जान बाल-बाल बच गई। कैंटर के खड़े ट्रक से टकराने के बाद केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दोनों लोग उसके मलबे में फंस गए। मानेसर फायर स्टेशन की रेस्क्यू टीम ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए मात्र 20 से 25 मिनट की मशक्कत में दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हादसे की सूचना मिलते ही मानेसर फायर स्टेशन के अधिकारी ललित कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कैंटर का केबिन पूरी तरह से पिचक चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक व्यक्ति का पैर लोहे में फंस गया था, जबकि दूसरा सीने पर भारी दबाव महसूस कर रहा था।

रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए हाइड्रोलिक कटर, स्प्रेडर और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि कैंटर से लगातार डीजल लीक हो रहा था, जिससे घटनास्थल पर आग लगने का गंभीर खतरा बना हुआ था। फायर कर्मियों ने पहले कैंटर का इंजन बंद किया और फिर अत्यधिक सावधानी के साथ केबिन के मुड़े हुए हिस्सों को काटकर दोनों फंसे हुए व्यक्तियों तक पहुंचे।

सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद दोनों घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों को गहरी चोटें आई हैं और कुछ हड्डियां भी टूटी हैं, लेकिन समय पर रेस्क्यू होने के कारण उनकी जान बच गई है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। पुलिस आज घायलों के बयान दर्ज करेगी, क्योंकि रात में उनकी पहचान नहीं हो पाई थी।
फायर स्टेशन अधिकारी ललित कुमार ने बताया, “कॉल मिलते ही हमने बिना एक मिनट गंवाए दो यूनिट्स को रवाना कर दिया था। हमारे जवानों ने बहुत ही जोखिम भरा रेस्क्यू किया, लेकिन दोनों व्यक्तियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”

पुलिस फिलहाल इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।











