सवा करोड़ रुपए के बादाम और लौंग से भरा Gurugram में हुआ ग़ायब, मेवात का ड्राइवर लापता
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक जो कि मुंबई के नवासिया पोर्ट से दिल्ली के लिए 14 जनवरी को सवा करोड़ रुपए के ड्राइ फ्रूट्स लेकर निकला था ।

Gurugram में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां मुंबई से आ रहा एक ट्रक जिसमें लगभग सवा करोड़ रुपए के बादाम और लौंग भरी हुई थी वो अचानक गुरुग्राम में गायब हो गया । ड्राइवर का भी फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है । ट्रक की आखिरी लोकेशन गुरुग्राम पाई गई । पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है ।
मुंबई से दिल्ली के निकला, गुरुग्राम से गायब
जानकारी के मुताबिक दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक जो कि मुंबई के नवासिया पोर्ट से दिल्ली के लिए 14 जनवरी को सवा करोड़ रुपए के ड्राइ फ्रूट्स लेकर निकला था । दिल्ली के संजय ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले प्रवीण सेठी ने गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ।

प्रवीण ने अपनी शिकायत में बताया कि ट्रक को सीधे दिल्ली आना था लेकिन 17 जनवरी को ट्रक की आखिरी लोकेशन गुरुग्राम के बिलासपुर में बसंत ढाबा पर पाई गई । 17 जनवरी के बाद अचानक ही ट्रक गायब हो गया और ट्रक ड्राइवर का फोन भी बंद हो गया । प्रवीण ने बताया कि ट्रक पर मेवात का ड्राइवर रिजवान काम करता है ।
करोड़ों के ड्राइ फ्रूट्स से भरा हुआ है ट्रक
प्रवीण सेठी ने गुरुग्राम पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि ट्रक के अंदर 900 बैग बादाम के हैं जबकि लगभग 65 बैग लौंग के भरे हुए हैं जिनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है । जानकारी मिली है कि ट्रक बिलासपुर से कुंडली के लिए निकला था क्योंकि कुंडली में गोदाम है ।

GPS Location भी हुई बंद
प्रवीण सेठी का कहना है कि कंपनी की जितनी भी गाड़ियां हैं उनमें जीपीएस ट्रैकर लगाए हुए हैं । मुंबई से गुरुग्राम के बीच आते वक्त ट्रक सही तरह से और समय पर आया लेकिन गुरुग्राम में 17 जनवरी दोपहर 12 बजे के बाद से ट्रक में लगा जीपीएस ट्रैकर ने भी लोकेशन देना बंद कर दिया । जब ट्रक ड्राइवर से संपर्क किया तो रिजवान का भी फॉन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है ।
पहले भी हुई इस तरह की घटनाएं
गुरुग्राम में करोड़ो के सामान से लदे हुए ट्रक के अचानक से गायब हो जाने की कि ये कोई पहली घटना नहीं है । पहले भी गुरुग्राम में इस तरह से इलेक्ट्रिक सामानों से भरे ट्रक गायब हुए हैं जिनमें ट्रक ड्राइवर द्वारा की गई चोरी ही सामने आई है । गुरुग्राम पुलिस का भी अनुमान है कि ट्रक ड्राइवर ने करोड़ों के ड्राइ फ्रूट्स चोरी करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा ।
हालांकि गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है । ट्रक की लोकेशन ट्रेस की जा रही है । ट्रक और ड्राइवर के मिल जाने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि ट्रक चोरी हुआ है या फिर कोई अन्य घटना हुई है ।











