Gurugram: कोविड से संक्रमित हुआ डॉक्टर, गुरुग्राम में चार तक पहुंचा मरीजों का आंकडा
संक्रमित होने वाले में सेक्टर-38 निवासी 33 वर्षीय डॉक्टर है। जो दिल्ली में काम करते है। जिनकी दिल्ली से आने और जाने की ट्रेवल हिस्ट्री है।

Gurugram News Network – स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम में शनिवार को एक ओर मरीज कोविड से संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
संक्रमित होने वाले में सेक्टर-38 निवासी 33 वर्षीय डॉक्टर है। जो दिल्ली में काम करते है। जिनकी दिल्ली से आने और जाने की ट्रेवल हिस्ट्री है।
संक्रमित मरीज का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसी के साथ जिले में संक्रमित मरीज का आंकडा चार तक पहुंच गया है। बता दे कि बुखार और कोविड के लक्षण दिखाई देने पर जांच करवाई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवार के सदस्य पूरी तरह से स्वस्थ है।
स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में तीनों मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है ताकि संक्रमण फैले नहीं।











