Gurugram Corona Update – नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, अधिकतर मामले हाईराइज सोसाइटियों से
Gurugram News Network – गुरुग्राम में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, बड़ी बात ये भी है कि गुरुग्राम में कोरोना के अधिकतर मामले बड़ी बड़ी सोसाइटियों में आ रहे हैं इसीलिए सोसाइटियों को कंटेन्मेंट ज़ोन बनाया गया है । मंगलवार को भी गुरुग्राम में 2 हज़ार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले आए हैं ।
मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना के कुल 2,385 केस पॉजिटिव आए जबकि 590 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं । एक दिन में आए इतने ज्यादा कोरोना के मामलों के बाद से गुरुग्राम में एक्टिव मरीजो की संख्या बढकर 11,955 हो गई है जिनमें से मात्र 78 कोरोना मरीज़ ही अस्पताल में भर्ती है जबकि 11,877 कोरोना मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं । आज कोरोना के किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई, गुरुग्राम में अब तक कुल 928 कोरोना मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।
अब गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा बढकर 1,98,010 हो गया है जिनमें से 1,85,127 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । मंगलवार को गुरुग्राम में 11,444 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए जिनमें से 9,131 लोगों के RT-PCR जबकि 2,313 लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट किए गए । सरकारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम मे 5,645 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
गुरुग्राम में मंगलवार को 16,539 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई जबकि 12,804 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली वहीं 2,865 लोगों ने बूस्टर डोज़ ली । गुरुग्राम में अब तक 45,53,357 वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है ।