शहर

शहर में चला DTP और नगर निगम का पीला पंजा

Gurugram News Network- शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर DTP व नगर निगम की कार्रवाई जारी है। दोनों ही विभागों ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है।

मंगलवार को DTP  ने पावला खुरसपुर में 2 एकड़ में बनाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया है।  इसके अलावा चंदू में अवैध रूप से 4 एकड़ में विकसित की जा रही दो काॅलोनियों समेत फर्रूखनगर में 30 एकड़ में विकसित की जा रही 6 काॅलोनियों को जमींदोज किया है।

 

DTP आर एस बाठ ने बताया कि इन सभी अवैध काॅलोनियों में 10 निर्माणाधीन मकानों समेत 4 दुकानों समेत 200 मकानों की बाउंड्री को तोड़ा है। इसके अलावा डीलरों बनाए गए रोड नेटवर्क को भी पूरी तरह से ध्वस्त किया है। इन स्थानों पर एक डीलर के कार्यालय को भी डीटीपी की टीम ने तोड़ दिया।

उधर, नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण पर कृष्णा कॉलोनी में कार्रवाई की है। निगम अधिकारियों ने बताया कि अवैध रूप से बने मकान को तोड़ने के लिए पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। मंगलवार को टीम यहां पहुंची और तोड़फोड़ कार्रवाई की। इस दौरान विरोध भी हुआ, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई चलती रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker