Gurugram में व्यापारी की संदिग्ध मौत से हड़कंप, सड़क किनारे खड़ी मिली सुरक्षित गाड़ी
कैंटीन में छात्रों से हुआ था झगड़ा, भाई का दावा- 'हादसा नहीं, यह सोची-समझी हत्या है'

Gurugram/गुरुग्राम। सेक्टर-10ए थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास मंगलवार सुबह एक 50 वर्षीय व्यापारी, संजय शर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं और उनकी ब्रेजा गाड़ी सड़क किनारे सुरक्षित हालत में खड़ी मिली। जहां पुलिस इसे शुरुआती तौर पर हादसा मान रही है, वहीं परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।


भाई पंकज शर्मा का बयान
मृतक के भाई पंकज शर्मा ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही जब वे मौके पर पहुंचे, तो पुलिस संजय को अस्पताल ले जा चुकी थी। हालांकि, अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पंकज का आरोप है कि घटनास्थल के हालात किसी भी तरह से सड़क हादसे की ओर इशारा नहीं कर रहे हैं।
कैंटीन में छात्रों के साथ हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार, संजय शर्मा DPG कॉलेज के पास कैंटीन चलाते थे। पंकज शर्मा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि लगभग 15 दिन पहले कैंटीन में संजय का कॉलेज के कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था। संजय ने इस घटना की जानकारी घर पर भी दी थी, लेकिन छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया था। परिजनों को अब ‘पूर्ण यकीन’ है कि इसी रंजिश के कारण उनके भाई की हत्या की गई है।

पुलिस की कार्रवाई और संदेह
हैरानी की बात यह है कि सड़क किनारे खड़ी संजय की ब्रेजा गाड़ी कहीं से भी क्षतिग्रस्त नहीं है, जिससे हादसे की थ्योरी पर सवाल उठ रहे हैं। सेक्टर-10 थाना प्रभारी (SHO) कुलदीप ने बताया “मामला” संदिग्ध लग रहा है। हम हर पहलू से इसकी गहनता से जांच करेंगे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।”
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और कॉलेज के उन छात्रों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है जिनसे विवाद की बात सामने आई है।










