Gurugram Breaking : हरियाणा में 9 IAS का तबादला, GMDA के सीईओ भी बदले, देखे पूरी लिस्ट
सोमवार को आदेश हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Gurugram Breaking : हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल के अनुमोदन से जारी आदेशों के अनुसारगुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) और फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्यामल मिश्रा (आईएएस, 1996 बैच) का तबादला कर हरियाणा ट्रेड फेयर अथॉरिटी, नई दिल्ली का प्रशासनिक दायित्व सौंपा गया है।

जे. गणेशन (आईएएस, 2006) को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक और गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के प्रशासक के रूप में पदभार सौंपा गया है।

सोमवार को आदेश हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी किए गए हैं। आदेश के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा सरकार ने कुल नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है।