Gurugram: प्रदूषण बोर्ड और निगम की टीम का बड़ा एक्शन, 250 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त

राव नरबीर सिंह ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह अभियान जमीनी स्तर पर ठोस और स्थायी परिणाम देने वाला प्रयास हो।

Gurugram News Network – गुरुग्राम शहर को अगले तीन महीने के भीतर सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने के अभियान के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा व नगर निगम गुरुग्राम की टीम ने आज सदर बाजार में दो थोक विक्रेताओं पर रेड कर 250 किलोग्राम पॉलीथिन और मौके पर दो पिकअप गाड़ियों को जब्त किया। साथ ही दोनों विक्रेताओं का चालान भी किया गया।

बता दे कि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य व पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह जी के निर्देशों के तहत, गुरुग्राम को तीन माह में प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक के थोक विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गुरुग्राम के उत्तर एवं दक्षिण की टीम ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण कुमार, सहायक कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ भार्गव एवं विशाल, एससीबी विकास ग्रेवाल व नगर निगम के एसएसआई संदीप, तथा एसआई गौरव प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके साथ लगभग 10 अधीनस्थ कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी कार्यवाही को कुशलतापूर्वक संपन्न किया।

राव नरबीर सिंह ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह अभियान जमीनी स्तर पर ठोस और स्थायी परिणाम देने वाला प्रयास हो। उन्होंने यह भी कहा है कि पॉलीथिन और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के निर्माण, भंडारण और विक्रय में संलिप्त इकाइयों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाए।

पर्यावरण मंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि गुरुग्राम एक स्मार्ट और प्रगतिशील शहर है, और अब समय आ गया है कि इसे पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी एक आदर्श शहर बनाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। गुरुग्राम को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाना एक ठोस एवं नियोजित लक्ष्य है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!