Gurugram: ATS Cocoon Society के 23वें फ्लोर से दो स्लैब नीचे गिरी, बड़ा हादसा टला

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले 9वीं मंजिल पर लगी स्लैब भी उनकी बालकनी में आकर गिरी थी। दूसरी बार हुए इस हादसे की जानकारी जब उनके परिजनों व सोसाइटी के रहने वाले अन्य लोगों को मिली तो वह सहम गए।

Gurugram News Network – सेक्टर-109 में स्थित ATS Cocoon Society की 23वें फ्लोर से दो स्लैब नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे के वक्त नीचे कोई था। हादसे से कुछ मिनट पहले ही वहां पर महिलाएं खड़ी होकर बात रही थी और वह बाल-बाल बच गई। सोसाइटी में हुए हादसे के बाद से लोग काफी डरे हुए और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की।

ATS Cocoon Society के टावर 5 में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली अपर्णा अग्रवाल ने बताया कि वह देर शाम को अपने फ्लैट की बालकनी में गार्डनिंग कर रही थी। जैसे ही वह पौधों की देखभाल करके वापस मुड़ी और कमरे में जाने के लिए दो कदम चली ही थी कि जिस स्थान पर वह खड़ी थी वहां पर दो भारी भरकम स्लैब नीचे आकर गिर गई।

जोरदार आवाज सुनकर वह घबरा गई और जैसे ही मुडक़र पीछे देखा तो वह कांप उठी। उन्होंने बताया कि 23वीं मंजिल से गिरी दो स्लैब का वजन करीब 30 किलो है। अगर वह एक सैकेंड और लेट हो जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी टावर के 23वीं मंजिल से गिरी स्लैब के कारण यहां जमीन पर करीब पांच इंच तक धंस गई।

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि यह कोई पहला हादसा नहीं है। इससे पहले 9वीं मंजिल पर लगी स्लैब भी उनकी बालकनी में आकर गिरी थी। दूसरी बार हुए इस हादसे की जानकारी जब उनके परिजनों व सोसाइटी के रहने वाले अन्य लोगों को मिली तो वह सहम गए।

अपार्टमेंट बायर्स एसोसिएशन की तरफ से जिला प्रशासन व डीटीपी को ईमेल के जरिए शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!