Gurugram: अवैध RMC प्लांट पर गिरेगी गाज, बिजली कनेक्शन तुरंत काटने के निर्देश
बिनेट मंत्री ने आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने DHBVN अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम के प्रमुख मार्गों पर झूलते बिजली के तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए।

Gurugram News Network – मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गुरुग्राम में बिजली विभाग (DHBVN) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में अवैध रूप से संचालित रेडी-टू-मिक्सचर (RMC) प्लांटों के खिलाफ संयुक्त और तत्काल कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि ऐसे प्लांट सील होने के बाद यदि दोबारा संचालित होते हैं, तो उनका बिजली कनेक्शन तुरंत काट दिया जाए ताकि नियम तोड़ने वालों पर कड़ा संदेश जाए।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने DHBVN अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम के प्रमुख मार्गों पर झूलते बिजली के तारों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इन तारों से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।
इसके अलावा, राव नरबीर सिंह ने उन बिजली के पोलों को भी नियमानुसार स्थानांतरित करने के निर्देश दिए जो सड़कों के बीच में या ग्रामीण क्षेत्रों की रिहायशी आबादी के बीच खड़े हैं। उन्होंने इसे नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने तारों को बदलने के निर्देश
मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और खेत में काम करने वाले श्रमिकों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कहा कि खेतों में पुराने और जर्जर तारों को चरणबद्ध तरीके से बदला जाए। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के बाद जिन क्षेत्रों में बिजली के तार नीचे झूल रहे हों, वहां त्वरित मरम्मत कराई जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो।
राव नरबीर सिंह ने विभागीय कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने और सभी कार्यों को निर्धारित मानकों व समय पर पूरा करने के लिए भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में डीएचबीवीएन से अधीक्षण अभियंता श्यामबीर सैनी व मनोज यादव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी आकांशा तंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।