Gurugram Accident : निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार गिरी, मलबे में दबे 4 मजदूर, एक की मौत

हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब मजदूर काम खत्म करने की तैयारी में थे। अचानक बेसमेंट के एक हिस्से की गीली मिट्टी धंसी और भारी-भरकम दीवार सीधा उन पर आ गिरी।

Gurugram Accident : साइबर सिटी के हाई-प्रोफाइल रिहायशी इलाके सुशांत लोक फेज-2 के ई-ब्लॉक में सोमवार की शाम उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब निर्माणाधीन मकान की एक दीवार मौत बनकर मजदूरों पर गिर पड़ी। इस भीषण हादसे में बिहार के रहने वाले चार मजदूर जिंदा दफन हो गए। प्रशासन की मुस्तैदी से 40 मिनट चले रेस्क्यू के बाद उन्हें निकाला गया, लेकिन 22 वर्षीय बादल के लिए यह खुदाई अंतिम साबित हुई। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य साथी मौत से जंग लड़ रहे हैं।

हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब मजदूर काम खत्म करने की तैयारी में थे। अचानक बेसमेंट के एक हिस्से की  मिट्टी धंसी और भारी-भरकम दीवार सीधा उन पर आ गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की जमीन कांप उठी। स्थानीय लोगों ने तुरंत टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन मलबे का वजन इतना था कि उसे हटाना मानवीय क्षमता से बाहर था।

सूचना मिलते ही सेक्टर-56 पुलिस और दमकल विभाग के साथ एसडीआरएफ (SDRF) और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष मशीनों को तैनात किया गया। सिविल डिफेंस के अधिकारियों के अनुसार, “समय हमारे खिलाफ था, क्योंकि मलबे के नीचे हवा की कमी थी। अगले 40 मिनट तक चले ‘सर्जिकल रेस्क्यू’ के बाद चारों मजदूरों गोविंद कुमार (24), सागर (23), रोशन कुमार (25) और बादल (22) को बाहर निकाला गया।

मलबे से निकाले जाने के बाद चारों को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बिहार निवासी बादल (22) को मृत घोषित कर दिया। बादल अपने परिवार का सहारा बनने के लिए हरियाणा आया था। अन्य तीन घायलों गोविंद, सागर और रोशन का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, अंदरूनी चोटों और दम घुटने के कारण उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने निर्माण स्थल को सील कर दिया है और मकान मालिक व ठेकेदार की भूमिका की जांच कर रहे है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!