Gurugram: 23 साइबर ठगों ने देशभर में की 65 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्शन, निवेश धोखाधड़ी (इन्वेस्टमेंट फ्रॉड), और फेडएक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) जैसी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

Gurugram News Network – साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने पूरे भारत में 65 करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी की थी, जिसकी 15,450 शिकायतें गुरुग्राम पुलिस की जांच में उजागर हुई हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस स्टेशनों की टीमों ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। विभिन्न जांच अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में मई 2025 से जनवरी 2025 तक इन आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अभिषेक, अनुराग, प्रज्वल सिंह, विश्वास, शिवम, अंकित, गौरव, मुहम्मद अली हुसैन, श्रवण, आशीष पानेरू, मुहम्मद सैफ, शिवानी, विजय क्यात, सचिन, करण, मुहम्मद कासिफ, शाहिद असलम, नौशाद असलम, जाविर हुसैन, राहुल, महेंद्र और जितेंद्र कुमार शामिल हैं। इन सभी को गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन दक्षिण, पश्चिम और मानेसर में दर्ज विभिन्न अभियोगों के तहत गिरफ्तार किया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 17 मोबाइल फोन और 14 सिम कार्ड की इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच/डेटा के अवलोकन से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 65 करोड़ 66 लाख की धोखाधड़ी से संबंधित 15,460 शिकायतें और 506 अभियोग दर्ज हैं। इनमें से 33 अभियोग हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें साइबर अपराध पुलिस थाना पश्चिम में 6, साइबर अपराध पुलिस थाना मानेसर में 2, और साइबर अपराध पुलिस थाना दक्षिण में 3 अभियोग शामिल हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल, सेक्सटॉर्शन, निवेश धोखाधड़ी (इन्वेस्टमेंट फ्रॉड), और फेडएक्स फ्रॉड (फर्जी अधिकारी बनकर) जैसी विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
पुलिस टीमों ने इन आरोपियों के कब्जे से कुल 98,500 नकद, 17 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। I4C की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने इन साइबर अपराधों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है।
यह कार्रवाई साइबर अपराधों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आम जनता से भी सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की जाती है।