Gun Culture Songs: हरियाणा राज्यपाल ने गन कल्चर वाले गानों पर दिखाई सख्ती, जानें क्या कहा?

Gun Culture Songs हरियाणा के करनाल पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर सख्त टिप्पणी दी है। राज्यपाल करनाल के आयोजित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणवी गानों में देशभक्ति, संस्कृति और सामाजिक सद्भावना झलकनी चाहिए।
ऐसे गाने ही प्रचलित होने चाहिए जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाएं और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि गाने लोगों को भड़काने के लिए नहीं होने चाहिए और न ही ऐसे गाने बनने चाहिए जिनसे कोई संस्कार ना मिले।

शिक्षा सिर्फ नौकरी का जरिया नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कहा कि शिक्षा सिर्फ नौकरी पाने का जरिया नहीं है, बल्कि यह जीवन को सही दिशा में ले जाने का एक मार्गदर्शन है। शिक्षा हमें संस्कारवान बनाती है और व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और कहा कि ज्ञान ही वह रोशनी है, जो अंधकार को दूर करता है।

राज्यपाल ने स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों द्वारा प्रस्तुत महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम बहुत प्रेरणादायक रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ मुहिम का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि भारत तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और अब विश्व की बड़ी शक्तियों में शामिल हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस विकास में युवा शक्ति की सबसे अहम भूमिका है। आज के समय में शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान और स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना जरूरी हो गया है। अगर युवा नई-नई स्किल्स सीखें, तो वे न केवल अच्छी नौकरी पा सकते हैं, बल्कि अपने खुद के स्टार्टअप भी खड़े कर सकते हैं।

उन्होंने इस स्कूल की सराहना करते हुए कहा कि यहां शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और पशु-पक्षियों के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जो बेहद सराहनीय है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!