GRAP III : Delhi NCR में फिर से ग्रैप 3 लगाया, पेट्रोल-डीज़ल की गाड़ियों पर लगा बैन

आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 दर्ज किया गया, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार अगले कुछ दिनों में इसके 401-450 (Severe) के पार जाने की आशंका है।

GRAP III : Delhi NCR की हवा एक बार फिर ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी की ओर बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP (ग्रैप) का तीसरा चरण (Stage-III) फिर से लागू कर दिया है । यह आदेश 16 जनवरी 2026 से तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है ।

आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 354 दर्ज किया गया, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार अगले कुछ दिनों में इसके 401-450 (Severe) के पार जाने की आशंका है। इसी को देखते हुए CAQM की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 की पाबंदियों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है ।

GRAP III

आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्माण कार्यों, तोड़फोड़ और विशेष श्रेणी के वाहनों के आवागमन पर सख्त पाबंदी रहेगी। यह कदम आने वाले दिनों में हवा की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए उठाया गया है।


GRAP-3 के दौरान मुख्य प्रतिबंध और नियम

ग्रैप के तीसरे चरण के लागू होने पर निम्नलिखित प्रमुख गतिविधियां प्रतिबंधित रहती हैं:

1. वाहनों पर प्रतिबंध (सबसे महत्वपूर्ण)

2. निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक

  • पूरे एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण (Construction) और तोड़फोड़ (Demolition) कार्यों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

  • हालांकि, रेलवे, मेट्रो, अस्पताल, राष्ट्रीय राजमार्ग और रक्षा संबंधी परियोजनाओं जैसे जरूरी कार्यों को छूट दी गई है, बशर्ते वे धूल नियंत्रण नियमों का पालन करें।

3. उद्योगों पर सख्ती

  • जिन उद्योगों के पास PNG कनेक्शन नहीं है और वे स्वीकृत ईंधन पर नहीं चल रहे हैं, उन्हें बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

  • ईंट भट्ठों और स्टोन क्रशर का संचालन बंद रहेगा।

4. अन्य उपाय

  • सड़कों की मशीन से सफाई की आवृत्ति (Frequency) बढ़ाई जाएगी।

  • प्रमुख सड़कों पर धूल को दबाने के लिए पानी का छिड़काव (Water Sprinkling) किया जाएगा।

  • बच्चों और बुजुर्गों को बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!