Delhi NCR में प्रदूषण हुआ गंभीर, GRAP 3 लागू, इन कामों पर लगाई गई रोक, वर्क फ्रॉम होम की सलाह

अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में BS-III (पेट्रोल) और BS-IV (डीजल) इंजन वाले वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है

Delhi NCR : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी (Severe Category) में बने रहने के कारण, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने और हवा की स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए उठाया गया है। यह निर्णय तब लिया जाता है जब औसत AQI 401 से 450 के बीच पहुंच जाता है।

वाहनों पर कड़े प्रतिबंध

GRAP-3 लागू होने के साथ ही, वाहनों के परिचालन पर कड़ा शिकंजा कसा गया है। अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद समेत पूरे NCR में BS-III (पेट्रोल) और BS-IV (डीजल) इंजन वाले वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है । इसके अलावा, गैर-ज़रूरी सामान ले जाने वाले दिल्ली-पंजीकृत मध्यम और भारी डीजल माल वाहनों (MGV/HGV) के आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे निजी वाहनों का उपयोग कम करें और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

GRAP 3 In Delh NCR

निर्माण और तोड़फोड़ (C&D) पर रोक

प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत होने के कारण, सभी गैर-ज़रूरी निर्माण एवं तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसमें खुदाई, भराई के लिए मिट्टी का काम, नींव डालना, टाइल्स की कटिंग और सीमेंट मिक्सिंग जैसे कार्य शामिल हैं । हालांकि, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे, अस्पताल और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित आवश्यक परियोजनाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है, बशर्ते वे धूल नियंत्रण के सख्त नियमों का पालन करें।

उद्योग और जेनरेटर सेट पर सख्ती

औद्योगिक इकाइयों पर भी सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। उत्पादन प्रक्रिया में कोयला या गैर-अनुमोदित ईंधनों का उपयोग करने वाले सभी उद्योगों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया गया है। स्वच्छ ईंधन (CNG/PNG) पर न चलने वाले ईंट भट्ठे, हॉट-मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर भी बंद रहेंगे। साथ ही, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, डीजल जेनरेटर (DG) सेट के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सार्वजनिक और कॉर्पोरेट सलाह

CAQM ने निजी कंपनियों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) देने के लिए प्रोत्साहित किया है ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो सके। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे घर से बाहर अनावश्यक गतिविधियों से बचें, विशेषकर सुबह और देर शाम को, क्योंकि इस समय हवा की गुणवत्ता सबसे खराब होती है। CAQM ने स्पष्ट किया है कि ये पाबंदियां तब तक जारी रहेंगी जब तक कि AQI में पर्याप्त सुधार नहीं होता और वह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में वापस नहीं आ जाता।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!