Gurugram: सफाई में लगे वाहनों में GPS लगा होना जरूरी, निगम के 932 कर्मचारी गायब

प्रोपर्टी टैक्स डाटा सुधार और सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि नई प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान हो और डाटा सुधार के आवेदन अधिक समय तक लंबित न रहें।

Gurugram News Network – नगर निगम गुरुग्राम की मासिक समीक्षा बैठक में निगमायुक्त अशोक गर्ग ने अधिकारियों को सफाई में सुधार करने के सख्त निर्देश जारी किए। लापरवाही बरतने वाली एंजेसियों से भी सख्ती से निपटना होगा।

5066 पंजीकृत कर्मचारियों में से केवल 4134 की ही उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज हो रही है। जबकि 932 कर्मचारियों की उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभी तक निगम के रिकॉर्ड से 932 कर्मचारी गायब है और उनकी सटीक जानकारी भी निगम के पास नहीं है। यह कर्मचारी कहां पर काम कर रहे है। कब उन्होंने काम किया और कब काम नहीं किया। ऐसे में निगमायुक्त ने सभी कर्मचारियों की पोर्टल पर हाजरी दर्ज करने के निर्देश दिए है। उसके बाद ही कर्मचारियों को वेतन भी मिलेगा।

प्रोपर्टी टैक्स डाटा सुधार और सेल्फ सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि नई प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित आवेदनों का त्वरित समाधान हो और डाटा सुधार के आवेदन अधिक समय तक लंबित न रहें।

निगमायुक्त ने कहा कि निगम सदस्यों और आरडब्ल्यूए के सहयोग से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर प्रॉपर्टी मालिकों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

सफाई व्यवस्था को लेकर निगमायुक ने सभी संयुक्त आयुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जोन का नियमित और औचक निरीक्षण करते रहे। साथ ही सफाई कर्मचारियों की हाजरी 100 प्रतिशत एसडब्ल्यूएम मॉनिटरिंग पोर्टल पर अंकित होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए उपयोग में लाए जा रहे सभी वाहनों में जीपीएस लगा होना चाहिए और वे पोर्टल से इंटीग्रेट हों। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि केवल पोर्टल डाटा के आधार पर ही पेमेंट की प्रक्रिया हो।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. बलप्रीत सिंह, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, डॉ. जयवीर यादव, अखिलेश कुमार यादव व सुमित कुमार, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, चीफ टाऊन प्लानर संजीव मान सहित कार्यकारी अभियंता व जोनल टैक्सेशन अधिकारी उपस्थित थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!