Gurugram NewsHaryana News

Haryana: हरियाणा में महिलाओ के लिए खुशखबरी,  बिजनेस शुरू करने के लिए 1.50 लाख रुपए लोन देगी सरकार

Haryana: हरियाणा में महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए व्यक्तिगत ऋण योजना चलाई गई है. इस संबंध में पंचकूला (Panchkula) डीसी मोनिका गुप्ता ने बताया कि साल 2025-26 के लिए 60 केसों (20 अन्य श्रेणी व 40 अनुसूचित जाति) का लक्ष्य रखा गया है.Haryana

खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी महिलाएं
हरियाणा महिला विकास निगम प्रबंधक ने बताया कि जिन महिलाओं की सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम हो. परिवार का कोई सदस्य टैक्स नहीं भरता हों, वे महिलाएं इस योजना के लिए 1.50 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं. इस लोन पर निगम द्वारा 25% (अधिकतम 10 हजार रूपये अन्य श्रेणी व 25 हजार रूपये अनुसूचित जाति) को सब्सिडी दी जाएगी.Haryana

उन्होंने बताया कि 10% धनराशि लाभार्थी को स्वयं वहन करनी पड़ती है जबकि शेष राशि की व्यवस्था राष्ट्रीयकृत/ सहकारी बैकों से करवाई जाती है. उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यों जैसे- सिलाई, कढ़ाई, किरयाना, मनियारी, रेडीमेट गारमेंट्स, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक व जनरल स्टोर आदि के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है.Haryana

अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर जारी
इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए निगम के जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा नंबर- 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिंग, मिनी सचिवालय, सेक्टर- 1 पंचकूला, फोन न. 0172- 2585271 पर संपर्क कर सकते हैं.Haryana

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!