Haryana Roadways: चिलचिलाती गर्मी के बीच हरियाणा के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, हरियाणा रोडवेज ने चलाई पलवल से हिसार तक सीधी AC बस सेवा
Haryana News: हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) लगातार अपने यात्रियों शानदार सफर देने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। हाल ही में पलवल रोडवेज डिपो से नई BS-6 मॉडल की सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है, जो पलवल से हिसार तक का सफर आरामदायक बनाएगी।

Haryana Roadways: हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) लगातार अपने यात्रियों शानदार सफर देने के लिए बड़े कदम उठा रहा है। हाल ही में पलवल रोडवेज डिपो से नई BS-6 मॉडल की सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है, जो पलवल से हिसार तक का सफर आरामदायक बनाएगी।
पलवल रोडवेज डिपो में शामिल हुई नई BS- 6 मॉडल बसों को लंबे रूट्स पर संचालित किया जा रहा है. इसी कड़ी में यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पलवल से हिसार तक सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई है.
यह बस पलवल से वाया सोहना, गुरुग्राम, बादली, बाढ़सा, झज्जर, बेरी, महम और हांसी होते हुए हिसार पहुंचेगी. यह बस पलवल से सुबह 05.40 बजे रवाना होकर 06.20 बजे सोहना, सवा 7 बजे गुरुग्राम और 08.40 बजे झज्जर होते हुए साढ़े 11 बजे के आसपास हिसार पहुंचेगी.
इसी तरह वापसी में हिसार से दोपहर 12.20 बजे रवाना होकर 1 बजे हांसी, दोपहर 2 बजे महम, 3 बजे झज्जर और 04.20 बजे गुरुग्राम होते हुए शाम 6 बजे के आसपास पलवल पहुंचेगी. यदि आप पलवल, गुरुग्राम या हिसार रूट पर यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह नई BS-6 बसें आपको खूब मजे देंगी।












