Good News: गुरुग्राम-फर्रुखनगर रूट पर सुबह और शाम चलेगी सिटी बस
इस बस का रूट बस स्टैंड से पटौदी चौक होते हुए उमंग भारद्वाज चौक और गुरुग्राम-पटौदी रोड से गांव वजीरपुर होते हुए फर्रुखनगर था, लेकिन उमंग भारद्वाज चौक से वजीरपुर तक सड़क बदहाल अवस्था में होने के कारण बस रूट को बदला गया।

Gurugram News Network – गुरुग्राम और फर्रुखनगर रूट पर अब यात्रियों को सुबह और शाम को बस की सुविधा मिलेगी। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) ने रूट को लेकर समयसारिणी भी तैयार कर दी है। इस रूट पर बस चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
गुरुग्राम-पटौदी रोड की हालत खराब होने के कारण जीएमसीबीएल ने रूट नंबर 254 पर सिटी बस को गुरुग्राम बस स्टैंड से उमंग भारद्वाज चौक और गांव बसई से होते हुए फर्रुखनगर तक चलाई गई है। सुबह और शाम को यह बस चलाने का फैसला लिया है। सुबह छह से लेकर सुबह नौ बजे तक और शाम को चार बजे से लेकर सात बजे तक इस रूट पर बस को चलाया जाएगा।
बता दें कि इस बस का रूट बस स्टैंड से पटौदी चौक होते हुए उमंग भारद्वाज चौक और गुरुग्राम-पटौदी रोड से गांव वजीरपुर होते हुए फर्रुखनगर था, लेकिन उमंग भारद्वाज चौक से वजीरपुर तक सड़क बदहाल अवस्था में होने के कारण बस रूट को बदला गया।
पिछले दो साल से रूट नंबर 255 पर सिटी बस बंद है। इसका कारण गांव धनकोट के समीप सड़क के बदहाल अवस्था में होना है। धनकोट नहर के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई बेहद कम है। सिटी बस की लंबाई अधिक है। बस को मोड़ने के दौरान इसके नहर में गिरने की संभावनाएं बनी रहती है। इसके अलावा यातायात जाम लग जाता है। इसको लेकर इस रूट पर सिटी बस बंद है।
रूट के तहत गुरुग्राम बस स्टैंड से बसई चौक, द्वारका एक्सप्रेस वे, धनकोट, चंदू, सुल्तानपुर होते हुए फर्रुखनगर तक बस चलती थी। इस रूट पर यात्रियों की संख्या बहुत अधिक थी।
सड़क की हालत बदतर अवस्था में होने के कारण यात्रियों को मजबूरीवश अब ऑटो में सफर करना पड़ रहा है। फर्रुखनगर निवासी नरेश शर्मा ने बताया कि धनकोट सड़क भी क्षतिग्रस्त है और गुरुग्राम-पटौदी रोड भी। गुरुग्राम में आवागमन के यह दोनों मुख्य रास्ते हैं। अब सिटी बस गांव बसई से होकर पहुंचती है।