Gold Silver Price Hike : एक दिन में सोने चांदी के दामों में 35-35 हज़ार रुपए की भारी बढोतरी, अब इतना हुआ सोने चांदी का भाव !

Gold Silver Price Hike : मंगलवार शाम तक सोने और चांदी के दामों भारी उछाल देखा गया । एक तरह मंगलवार को जहां सोने के दामों में एक दिन में 35 हज़ार रुपए (प्रति 100 ग्राम) की बढोतरी हुई है तो वहीं चांदी के दामों में भी 15 हज़ार रुपए प्रति किलोग्राम की बढोतरी हुई है ।
Good Returns के अनुसार मंगलवार सुबह Delhi में सोने के दाम डेढ लाख के बेहद करीब पहुंच गए हैं । वहीं चांदी के दाम भी सवा तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं । मंगलवार शाम को दिल्ली एनसीआर में सोने के दाम 35 हज़ार रुपए (प्रति 100 ग्राम) की बढोतरी के बाद 14,99,100 प्रति 100 ग्राम पर पहुंच गए हैं जबकि चांदी के दामों में 15 हज़ार रुपए की बढोतरी के बाद 3,20,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं ।

दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 1,49,910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं । विशेषज्ञों का मनना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ (25% तक) लगाने की धमकी और ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा से जुड़े विवाद के कारण वैश्विक बाजारों में डर है। इस अनिश्चितता में निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित मानते हैं ।
विशेषज्ञों ने लोगों को सचेत रहने के लिए भी कहा है कि यदि वैश्विक तनाव कम नहीं हुआ, तो 2026 के अंत तक सोना ₹2 लाख और चांदी ₹4 लाख तक भी पहुँच सकती है । हालांकि, मौजूदा उच्च स्तरों पर खरीदारी करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं ।
ये भी पढें :- Gold Silver Price : सोने चांदी के दामों में लगी आग, मंगलवार को भी कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, जानें आज के भाव
NOTE :- GST और मेकिंग चार्ज की वजह से अलग अलग शहरों में सोने चांदी के दामों में बदलाव हो सकता है ।











