Gold Silver Price Down : सोने चांदी के दाम हुए धड़ाम ! सोना 20 हज़ार तो चांदी 60 हज़ार तक टूटी
गुरुवार को सोने चांदी के दामों ने रिकॉर्ड बनाकर शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखी है ।

Gold Silver Price Down : देश में नई ऊंचाइयों तक पहुंच चुके सोने चांदी के दाम शुक्रवार को धड़ाम से नीचे गिर गए । एक दिन में सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है । इससे पहले गुरुवार को सोने चांदी ने अपना नया रिकॉर्ड कायम किया था लेकिन शुक्रवार को अचानक से सोने चांदी के दाम धड़ाम हो गए ।
60 हज़ार रुपए तक गिर गए चांदी के दाम
एक दिन में चांदी के दामों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है । चांदी के दाम एक दिन में 60 हज़ार रुपए तक गिर गए । GoodReturns के अनुसार गुरुवार को चांदी ने अब तक ऑल टाइम हाई पायदान छू लिया था जिसके बाद चांदी के दाम 4.10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे लेकिन शुक्रवार को चांदी में हुई 60 हज़ार रुपए की गिरावट के बाद चांदी के दाम अब 3.50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गए हैं ।
सोने के दामों में भी भारी गिरावट
केवल चांदी ही नहीं बल्कि सोने ने भी अपने उच्चतम स्तर को 24 घंटे तक भी बरकरार नहीं रखा और एक दिन में करीब 20 हज़ार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है । गुरुवार को सोने के दाम देश में 1.80 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए थे जो कि अब तक का ऑल टाइम हाई रेट है । लेकिन शुक्रवार को अचानक से सोने के दामों में लगभग 20 हज़ार रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद सोने के दाम 1.60 लाख रुपए प्रति ग्राम तक आ गए ।
अब कितना है सोने का भाव ?
GoodReturns के अनुसार शनिवार को दिल्ली एनसीआर में 24 कैरेट सोने के दाम 1,60,730 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने के दाम 1,47,200 रुपए प्रति दस ग्राम है इसी तरह 18 कैरेट सोने के दामों में भी गिरावट के बाद दाम 1,20,440 रुपए प्रति दस ग्राम हैं ।











