Country NewsBusiness News

Gold Price Today: आज सोना हुआ सस्ता, धड़ाम से इतने गिरे रेट, चांदी ने पकड़ी स्पीड, चेक करें आज का सोना चांदी भाव 24 जून 2025

Gold Silver Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दामों में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। यूपी के वाराणसी में 24 जून को सर्राफा बाजार खुलने पर सोने की चमक फीकी नजर आई। बाजार में सोना 70 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। अगर चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Gold Price Today: अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दामों में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। यूपी के वाराणसी में 24 जून को सर्राफा बाजार खुलने पर सोने की चमक फीकी नजर आई। बाजार में सोना 70 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ। अगर चांदी की बात करें तो आज इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

24 व 22 कैरेट सोने का भाव

24 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 70 रुपए गिरकर 100840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले 23 जून को इसकी कीमत 100910 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 50 रुपए से गिरकर 92450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। इससे पहले इसकी कीमत 92500 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

18 कैरेट सोने की कीमत

18 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो मंगलवार को इसका बाजार भाव 50 रुपये घटकर 75430 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आपको बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता की जांच कर लेनी चाहिए। सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। सबसे शुद्ध 24 कैरेट सोने में उपलब्ध है। सोना खरीदते समय हॉलमार्क का भी ध्यान रखना चाहिए।

चांदी का भाव

सोने के अलावा अगर चांदी की कीमत की बात करें तो लगातार तीन दिनों के बाद भी इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 जून को बाजार में चांदी की कीमत 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इससे पहले 23, 22 और 21 जून को भी यही कीमत थी। 20 जून को कीमत 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!