GMDA : जहां बनना है नमो भारत का स्टेशन वहां बिछा दी 14 करोड़ की पानी की लाइन
एनसीआरटीसी दिल्ली के सराय रोहिल्ला से लेकर गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के बावल तक रैपिड रेल चलाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत कुल 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से एक महत्वपूर्ण स्टेशन इफको चौक पर प्रस्तावित है।

GMDA : दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे पर दो प्रमुख सरकारी एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी से करोड़ों रुपये का नुकसान होने का खतरा पैदा हो गया है।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने इफको चौक के पास जिस जगह पर करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से नई पेयजल लाइन बिछाई है, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने उसे अपने प्रस्तावित ‘नमो भारत’ (RRTS) स्टेशन के निर्माण में बाधा बताकर रोक लगाने की मांग की है।

जीएमडीए द्वारा हाल ही में डाली गई पाइपलाइन को अब स्थानांतरित करना पड़ सकता है, जिस पर अनुमानित तौर पर करोड़ों रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।
एनसीआरटीसी दिल्ली के सराय रोहिल्ला से लेकर गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के बावल तक रैपिड रेल चलाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत कुल 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से एक महत्वपूर्ण स्टेशन इफको चौक पर प्रस्तावित है।

जीएमडीए ने इस साल की शुरुआत में एनएचएआई से मंजूरी लेकर हाइवे पर बरसाती नाले के साथ-साथ पेयजल लाइन डालने का काम शुरू किया था, जिसका लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।
जीएमडीए ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह काम एनएचएआई की मंजूरी के बाद ही शुरू किया था। जीएमडीए ने एनसीआरटीसी पर रूट में बदलाव की जानकारी न देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चूंकि अधिकांश काम पूरा हो चुका है, इसलिए यदि लाइन हटानी है तो एनसीआरटीसी को वैकल्पिक जमीन उपलब्ध करानी होगी।
यह पेयजल लाइन सेक्टर-16 के बूस्टिंग स्टेशन से डीएलएफ और एमजी रोड की रिहायशी व व्यावसायिक कॉलोनियों को पर्याप्त पानी पहुंचाने के उद्देश्य से डाली गई है, इसलिए इसका महत्व गुरुग्राम के लिए बहुत अधिक है।











