पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, बोरे में डाल नहर में फेंका शव
हत्या के मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने साक्ष्य को जुटाते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय नीलम व उसके पति उत्तरप्रदेश के एटा निवासी 34 वर्षीय रामनिवास के रुप में हुई।आरोपी राम निवास ऑटो चलाने का काम करता है।
Gurugram News Network-धनकोट नहर में मिले युवक के शव के मामले को गुरुग्राम पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा दिया। युवक की हत्या को अंजाम उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर दिया।हत्या करने के बाद दोनों दंपत्ति ने शव को बोरे में बंद किया।पति शव को ऑटो में रखकर धनकोट नहर में फैंक कर फरार हो गया।पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद 38 वर्षीय पुष्पेंद्र के रूप में हुई।
हत्या के मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा फर्रूखनगर की टीम ने साक्ष्य को जुटाते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय नीलम व उसके पति उत्तरप्रदेश के एटा निवासी 34 वर्षीय रामनिवास के रुप में हुई।आरोपी राम निवास ऑटो चलाने का काम करता है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि राम निवास ऑटो चलाने का काम करता है। पत्नी नीलम व पुष्पेंद्र न्द्र एक ही कम्पनी में काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे।इसका पता रामनिवास को चला तो उसने नीलम के साथ मिलकर पुष्पेंद्र की हत्या करने की योजना बनाई।
नीलम ने पति के साथ मिलकर आठ जून को पुष्पेंद्र रात दो बजे अपने कमरे पर आने के लिए कहा। नीलम के कहे अनुसार पुष्पेंद्र नीलम के कमरे पर पहुंच गया। जहां नीलम ने अपने पति रामनिवास के साथ मिलकर पुष्पेंद्र के मुंह में कपड़ा डालकर और दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को एक कट्टे में बांध दिया। इसके बाद रामनिवास शव को अपने ऑटो में रखकर धनकोट नहर में फैंककर अपने कमरे पर वापस आ गया।
बता दे कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि धनकोट नहर में अज्ञात का शव धनकोट नहर जाल में अटका हुआ है। जिस पर पुलिस द्वारका एक्सप्रेस-वे सेक्टर-99, नहर के निकट पहुंची। एक कट्टा जाल में रुका हुआ दिखाई दिया। उसने फावड़े से उसे हटाने का प्रयास किया तो कट्टा खुल गया जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए। वहीं राजेंद्रा पार्क थाने में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।