गुस्साए पति ने पत्नी को मुक्का मार उतारा मौत के घाट,मामला दर्ज
आजाद ड्यूटी करने के बाद घर पर आया और कपड़े बदलने के बाद वह खाना लेने के लिए रसोई में पत्नी आशा के पास गया।आजाद पत्नी से रसोई में बहस करने लगा,तभी आजाद ने आशा के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया।आशा रसोई से निकलकर बरामदे में आ गई और उसके मुंह से खून निकल रहा था।
Gurugram News Network-ड्यूटी से घर लौटे पति ने बहस होने पर पत्ती के मुंह पर जोरदार मुक्का मारा। मुक्का लगते ही पत्नी के मुंह से खून निकलने लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।हालत खराब होने पर वह अपने कमरे में जाकर लेट गई।महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ और गंभीर हालत में नागरिक अस्पताल पटौदी में लेकर गए,जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ पटौदी थाने में गैर-इरादत्तन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लोकरा निवासी 65 वर्षीय लाली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके दो बेटे और एक लड़की है।दोनों बेटे आजाद और अजय दोनों एक ही मकान में अलग-अलग जगह रहते है।बेटा आजाद रेलवे पुलिस में हवलदार के पद पर काम करता है।उन्होंने बताया कि बेटा आजाद अपनी पत्नी आशा को तंग करता है और उसके साथ मारपीट करता रहता है।
अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार को आजाद ड्यूटी करने के बाद घर पर आया और कपड़े बदलने के बाद वह खाना लेने के लिए रसोई में पत्नी आशा के पास गया।आजाद पत्नी से रसोई में बहस करने लगा,तभी आजाद ने आशा के मुंह पर जोरदार मुक्का मार दिया।आशा रसोई से निकलकर बरामदे में आ गई और उसके मुंह से खून निकल रहा था। आशा कमरे में जाकर लेट गई,लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। आशा को नागरिक अस्पताल पटौदी लेकर गए,जहां पर डॉक्टर ने आशा को मृत घोषित कर दिया।