Delhi Dehradun Expressway से कनेक्ट होगा Ganga Expressway! इन लोगों को होगा फायदा

Delhi Dehradun Expressway: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है। दरअसल, हालिया खबरों में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून Expressway को Ganga Expressway के साथ जोड़ा जाएगा। इंटरनेट पर जब से इस खबर ने दस्तक दी है, तभी से काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि इन दोनों Expressway की कनेक्टिविटी कैसे होगी। यहां पर आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि दिल्ली देहरादून Expressway गंगा Expressway के साथ यूपी के मेरठ में कनेक्ट हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह दोनों Expressway दिल्ली मेरठ Expressway के जरिए आपस में जुड़ेंगे।

Delhi Dehradun Expressway से लिंक होगा गंगा एक्सप्रेसवे!
ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो पता चलता है कि दिल्ली देहरादून Expressway जहां दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को कनेक्ट करेगा। वहीं, Ganga Expressway के साथ जुड़कर ईस्टर्न यूपी के लोगों को भी फायदा पहुंचा सकता है। गंगा Expressway की शुरुआत मेरठ से होगी। गंगा Expressway मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, बिलग्राम, माधोगंज, मल्लावां, बांगरमऊ, सफीपुर, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज पर जाकर समाप्त होगा। ऐसे में रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दिल्ली देहरादून Expressway मेरठ के जरिए गंगा Expressway से जुड़कर प्रयागराज तक का सफर सुविधाजनक बना सकता है।

Delhi Dehradun Expressway से ईस्टर्न यूपी को हो सकता है फायदा
कई अन्य खबरों में बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून Expressway और Ganga Expressway के आपस में जुड़ने से मेरठ और हापुड़ से ईस्टर्न यूपी आने-जाने में काफी कम वक्त लगेगा। गंगा Expressway की लंबाई 594 किलोमीटर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि गंगा Expressway और दिल्ली देहरादून Expressway के जुड़ने से प्रयागराज के लोग भी आसानी से देहरादून तक का सफर कर सकेंगे। वहीं, अभी वर्तमान में मेरठ और प्रयागराज के बीच लगभग 12 घंटे का समय लगता है। मगर गंगा Expressway के साथ कनेक्टिविटी होने के बाद दोनों शहरों के बीच का टाइम 6 से 7 घंटे रह जाएगा। गंगा Expressway को शुरू में 6 लेन के साथ खोला जा सकता है। मगर बाद में 8 लेन के साथ चालू करने की योजना है।

दिल्ली देहरादून Expressway के साथ कब तक लिंक होगा गंगा Expressway ?
वहीं, अगर Delhi Dehradun Expressway की बात करें, तो बताया जा रहा है कि यह जून 2025 से पूरी तरह से खुल सकता है। इस Expressway का लगभग सारा काम पूरा हो चुका है। ऐसे में आने वाले समय में कुछ अपडेट आने की संभावना है। उधर, दिल्ली देहरादून Expressway के Ganga Expressway के साथ कनेक्ट होने के बाद मेरठ और हापुड़ को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है। साथ ही इन दोनों Expressway के कनेक्ट होने से ईस्टर्न यूपी के लोग आसानी से पश्चिमी यूपी तक का सफर पूरा कर सकेंगे। गंगा Expressway का अभी तक 80 फीसदी काम पूरा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंगा Expressway नवंबर 2025 तक खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक दोनों Expressway आपस में कनेक्ट हो सकते हैं। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!