Republic Day : गुरुग्राम में शिवलीला से बनेगी गणतंत्र दिवस की भव्यता, तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

फुलड्रेस रिहर्सल को डीसी अजय कुमार ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।

Republic Day : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शनिवार को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया । पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गुरुग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर के चौधरी सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा । समारोह में इस बार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे । वे 26 जनवरी सोमवार को आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

Republic Day Full Dress Reharsal Gurugram

फुलड्रेस रिहर्सल को डीसी अजय कुमार ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है जिसके लिए वे सर्द मौसम की परवाह किए बगैर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

Republic Day Full Dress Reharsal Gurugram

गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विविध रंगों से सजी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम की शुरुआत मास पीटी शो, डम्बल शो एवं लेज्यिम शो से होगी, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अनुशासन, शारीरिक दक्षता एवं सामूहिक समन्वय का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को प्रभावी रूप से दर्शाया जाएगा।

Republic Day Full Dress Reharsal Gurugram

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों द्वारा देश की विविध लोक-संस्कृतियों की सुंदर झलक भी प्रस्तुत की जाएगी। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर द्वारा शिवलीला, देव समाज स्कूल गुरुग्राम द्वारा अंब्रेला ड्रिल कम डांस, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4-7 द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, आरबीएसएम स्कूल भौंडसी द्वारा हिमाचली लोक नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकमपुरा द्वारा पंजाबी भांगड़ा तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशांत लोक सेक्टर-43 द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो भारत की सांस्कृतिक एकता, विविधता और लोक परंपराओं की समृद्ध विरासत को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत करेंगी।

Republic Day Full Dress Reharsal Gurugram

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट में कुल 11 टुकड़ियाँ भाग ले रही हैं, जिनका नेतृत्व एएसपी उत्तम द्वारा किया जा रहा है। मार्च-पास्ट में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन की महिला पुलिस टुकड़ी, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम पुलिस पुरुष टुकड़ी, एचपीए से पुलिस बल की दो टुकड़िया, होम गार्ड, ट्रैफिक पुलिस, एसपीसी, एनसीसी गर्ल्स, प्रजातंत्र के प्रहरी, सिविल डिफेंस की टुकड़ियाँ शामिल होंगी। मार्च-पास्ट के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनें हरियाणा पुलिस अकादमी के ब्रास बैंड द्वारा प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे समारोह की गरिमा और उत्साह और अधिक बढ़ेगा।

Republic Day Full Dress Reharsal Gurugram

ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा।

फुलड्रेस रिहर्सल के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीक़े से मनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी ने आमजन से आह्वान किया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न राजकीय विद्यालय के तीन हजार से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। ऐसे में गुरुग्रामवासी बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं।

फुलड्रेस रिहर्सल में डीसी अजय कुमार, डीसीपी ईस्ट गौरव राजपुरोहित, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन, एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम गुरुग्राम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीईओ इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!