कोविड संक्रमितों को गुरुद्वारे में मिलेगा निशुल्क इलाज, शुरू हुई ओपीडी
Gurugram News Network – सेक्टर- 46 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने निशुल्क आइसोलेशन सेंटर के साथ रविवार को ओपीडी भी शुरू कर दी है। सभा के प्रधान शेरदिल सिद्धू ने बताया कि कोरोना समेत अन्य मरीजों को यहां निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाएं भी दी जाएंगी।
सिद्धू ने बताया कि गुरुद्वारे में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इसमें अब तक 80 कोविड संक्रमितों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है। शहर में हो रही ऑक्सीजन की दिक्कत को देखते हुए सभा ने गुरुद्वारे से ऑक्सीजन का लंगर निशुल्क चलाया हुआ है।
प्रबंधन कमेटी में शामिल गगनदीप, सुदीप सिंह कलसी, हरविंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारे में संक्रमितों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 11 कंसेंट्रटर लगाए गए है। जिन मरीजो के टेस्ट की जरूरत है उनके टेस्ट राघव डायग्नोस्टिक व रूबिक डायग्नोस्टिक द्वारा विशेष छूट पर किये जा रहे है ताकि मरीजो की जेब पर अत्यधिक भर न पड़े। मरीजो को सेंटर तक लाने व टेस्ट के लिए ले जाने के लिए निशुल्क एम्बुलेंस भी लगाई है जिसमे ऑक्सीजन की सुविधा है।