कोविड केयर सेंटर के लिए डिप्टी कन्ट्रोलर ने तय की वॉलेंटियर की ड्यूटी
Gurugram News Network – ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 67 व सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरू करने से पहले डिप्टी कंट्रोलर जितेंद्र गांधी ने सिविल डिफेंस वॉलेंटियर के साथ बैठक की। बैठक में पहुचे 250 से ज्यादा वॉलेंटियर को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
डिप्टी कंट्रोलर ने बताया कि ये तीनो कोविड केयर सेंटर 24 घंटे चलेंगे। इसमें सभी वॉलेंटियर को सेवा भाव से कार्य करना है ताकि इस महामारी से जीता जा सके। उन्होंने सभी वॉलेंटियर से आह्वाहन किया कि वे सभी स्वेच्छा से इस सेवा के लिए आगे आये और अपने समयानुसार यहां ड्यूटी कर संक्रमितों को ठीक करने में मदद करें।
यहां मरीजों को कोविड इलाज देने के साथ ऑक्सीजन व खाना भी दिया जाना है। इस सुविधा को सुचारू रखने में वॉलेंटियर अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने बताया कि इन तीन में से दो सेंटर की शुरुआत मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार शाम को जबकि सेक्टर 14 गर्ल्स कॉलेज में बने सेंटर की शुरुआत सोमवार सुबह से की जाएगी।