ताला तोड़कर घर से चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार
Gurugram News Network – घर का ताला तोड़कर नकदी, गहने चोरी करने वाले 2 चोरों को अपराध शाखा मानेसर ने न्यू कॉलोनी मोड़ से गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चांदी की पायल, चांदी के गिलास, कटोरी व सिक्का मिला है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर टीम न्यू कॉलोनी मोड़ पर पहुची थी। यहां दोनो आरोपियों को काबू कर पूछताछ की गई। आरोपियों की पहचान मूल रूप से बिहार निवासी रोहित उर्फ लंगड़ा व रोहित उर्फ ख़बड़ी के रूप में हुई। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 11 अप्रैल को न्यू कॉलोनी के एक घर मे चोरी की थी। इस मामले में न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने हरिमोहन यादव की शिकायत पर केस दर्ज किया था।
हरिमोहन ने पुलिस को बताया था कि वह 11 अप्रैल को परिवार समेत बाहर गए थे। रात करीब 9.30 बजे जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा था। घर मे रखी नकदी व गहने गायब थे। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच अपराध शाखा को सौंपी थी।
एसआई अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनसे ओर भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।