Gurugram NewsHaryana News

Fourlane Highway: देश के इस राज्य में बनेगा फोरलेन हाईवे , करोड़ों लोगों को होगा फायदा 

Fourlane Highway: छपवा से बेतिया एनएच 727 के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क फोरलेन बनेगी। इसके लिए डीपीआर निर्माण को लेकर निविदा निकाली गई है।Fourlane Highway

फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने के बाद एक ओर शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी, तो दूसरी ओर आवागमन भी काफी आसान हो जाएगा। इधर वन विभाग सड़क के दोनों ओर पौधरोपण करा रहा था। Fourlane Highway

इसकी जानकारी मिलने के बाद पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी मांगी है कि पौधरोपण के लिए क्या एनएच डिवीजन, मोतिहारी की ओर से अनुमति दी गई है? यदि नहीं तो, किस परिस्थिति में पौधरोपण किया जा रहा है?Fourlane Highway

वर्तमान में यदि सड़क के किनारे पौधरोपण किया जाता है, तो चौड़ीकरण होने के दौरान सभी को हटाना पड़ सकता है। इसमें कई तरह की तकनीकी समस्या उत्पन्न हो सकती है।Fourlane Highway

सिसवा मंगलपुर के गांवों को बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए ठोकर निर्माण कार्य शुरू वहीं, दूसरी ओर योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के गांवों को गंडक नदी के बाढ़ और कटाव से बचाने के लिए ठोकर निर्माण कार्य की शुरुआत शुक्रवार को की गई। जिससे स्थानीय पंचायत के लोगों में हर्ष है।

शुक्रवार को सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक नदी पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की शुरुआत के लिए भूमि पूजन स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने किया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अभियंता रामबाबू रंजक, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सहित पूर्व मुखिया पुत्र पप्पू पांडेय और दर्जनों ग्रामीण रहे।Fourlane Highway

ठोकर निर्माण कार्य और पाइलिंग कार्य की शुरुआत करते विधायक ने कहा कि प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के लोग 2001 से गंडक नदी के बाढ़ और कटाव से परेशान थे। 2010 से लेकर 2020 तक की बाढ़ एवं कटाव ने इस पंचायत का नक्शा ही पलट दिया। हजारों परिवार कटाव से त्रस्त होकर दूसरे प्रखंड में चले गए।हर वर्ष बाढ़ और कटाव से निजात के लिए परियोजना बनती थी। जिसकी स्वीकृति होते-होते फिर से बरसात आ धमकती थी और फिर से वही बाढ़ और कटाव।Fourlane Highway

इस बार डीएम दिनेश कुमार राय के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने दो माह पूर्व प्रखंड के सिसवा मंगलपुर स्थित गंडक नदी के बाढ़ और कटाव से प्रभावित करने के कारणों को जानने के साथ स्थल पर पहुंच स्थिति का अवलोकन किया।भ्रमण और अवलोकन के दौरान स्थिति से निपटने के लिए उक्त पंचायत और गांव को बचाने के लिए करीब दो करोड़ की लागत से ठोकर निर्माण और पाइलिंग कार्य की परियोजना की मंजूरी मिली है।Fourlane Highway

गंडक नदी के किनारे चार सौ मीटर बांध निर्माण कार्य होगा। निर्माण कार्य के संवेदक मेसर्स सत्यदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि गंडक नदी किनारे, जहां निर्माण कार्य शुरू होना है उसकी मापी कर स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।इस मौके पर पप्पू पांडेय बनारसी दास, राधा साह, कमलेश कुमार, धनेश साह, बिकाऊ राम सहित दर्जनों लोग रहे।

Gurugram News Network
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!