Haryana Four Lane Highway: हरियाणा में बनेना फोर लेन हाइवे, राजस्थान तक का सफर होगा आसान

Haryana Four Lane Highway: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नूंह और राजस्थान सीमा के बीच फिरोजपुर झिरका होते हुए 45 किलोमीटर लंबे चार-लेन नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए 325 रुपये करोड़ का टेंडर जारी किया है।

Haryana Four Lane Highway: हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नूंह और राजस्थान सीमा के बीच फिरोजपुर झिरका होते नेशनल हाइवे के निर्माण के लिए 325 रुपये करोड़ का टेंडर जारी किया है। यह नेशनल हाइवे 45 किलोमीटर का होगा और चार-लेन का बना जाएगा।

दरअसल, यह हाईवे जो NH-248A का हिस्सा है। निवासियों की लंबे समय से मांग रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शुक्रवार को टेंडर जारी कर दिया गया है और यह परियोजना दो साल में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग से राजस्थान की यात्रा आसान होगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। जो इस मार्ग पर सालों से समस्या बनी हुई हैं।

इस प्रोजेक्ट के तहत, पक्के शोल्डर वाले नवनिर्मित चार-लेन राजमार्ग के 45 किलोमीटर लंबे हिस्से और मालब और भादस गांवों में 6.84 किलोमीटर मौजूदा सड़कों को मजबूत किया जाएगा। इस हाइवे में नौ फ्लाईओवर, छह अंडरपास और दो प्रमुख बाईपास होंगे ताकि आवासीय क्षेत्रों में यातायात की सुचारू आवाजाही हो सके और भीड़भाड़ को कम किया जा सके।

यह परियोजना राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों के बाद शुरू की गई है, जिन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष कई बार यह मांग उठाई थी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!