Fortuner का रुतबा कम करने आई है लग्जरी इंटीरियर वाली टाटा सूमो, देखें कीमत

पिछले 20 सालों से भारतीय बाजार पर राज करने वाली दमदार 7 सीटर एसयूवी टाटा सूमो गोल्ड को कंपनी ने कुछ साल पहले बंद कर दिया था। फिलहाल आपको बता दें कि खबर सामने आ रही है कि कंपनी एक बार फिर भारतीय बाजार में सूमो गोल्ड को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ दमदार इंजन देगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में विस्तार से। n टाटा सूमो गोल्ड का इंजन और माइलेज इस जबरदस्त एसयूवी में 2998cc का दमदार डीजल इंजन दिया जाएगा, बताया जा रहा है कि यह 110bhp की पावर के साथ 300NM का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ 58 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। लीक से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इससे आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है। n टाटा सूमो गोल्ड के फीचर्स अगर आप इसके फीचर्स के बारे में जरूर सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें 10.25 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलेगा। इसमें क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, कीलेस एंट्री और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स होंगे। यह 182mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगी। n टाटा सूमो गोल्ड के सेफ्टी फीचर्स सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखते हुए इस एसयूवी में 6 एयरबैग मिलेंगे। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, सीट बेल्ट वार्निंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। n टाटा सूमो गोल्ड की कीमत आपकी जानकारी के लिए फिलहाल बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। कुछ जानकारों का कहना है कि इस एसयूवी को भारत में 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत की बात करें तो इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 11.70 लाख रुपये से शुरू होगी।









