Congress President : कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर छिड़ी जंग, कैप्टन ने नए अध्यक्ष की छवि पर उठाए सवाल !

एक दिन पहले ही हरियाणा कांग्रेस द्वारा दक्षिण हरियाणा से अहीरवाल के नेता पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र को हरियाणा अध्यक्ष बनाने का एलान किया है । राव नरेन्द्र को अध्यक्ष की घोषणा होते ही कैप्टन अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर हरियाणा में लगातार गिरते कांग्रेस के जनाधार को लेकर कटाक्ष कर दिया है ।

Congress President : हरियाणा कांग्रेस के अंदर की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । एक बार फिर से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के बीच गुटबाज़ी के सुर उठने लगे हैं । कांग्रेस की CWC ने दक्षिण हरियाणा से अहीरवाल क्षेत्र से अपने नए अध्यक्ष राव नरेन्द्र को चुना है तो वहीं अब दक्षिण हरियाणा के नेता पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने विरोध के स्वर दिखाना शुरु कर दिया है ।

एक दिन पहले ही हरियाणा कांग्रेस द्वारा दक्षिण हरियाणा से अहीरवाल के नेता पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र को हरियाणा अध्यक्ष बनाने का एलान किया है । राव नरेन्द्र को अध्यक्ष की घोषणा होते ही कैप्टन अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर हरियाणा में लगातार गिरते कांग्रेस के जनाधार को लेकर कटाक्ष कर दिया है ।

कैप्टन अजय सिंह यादव ने हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की छवि पर सवाल उठा दिए हैं । कैप्टन का कहना है कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए जिसकी छवि साफ-सुथरी हो लेकिन अब एक नेता तो अध्यक्ष बनाया गया है जिसकी छवि इसके बिल्कुल उलट है ।

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने X हैंडल (पूर्व में Twitter) पर लिखा है कि “हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के लगातार गिरते ग्राफ को देखते हुए आज लिए गए निर्णय पर पार्टी को आत्म निरीक्षण करने की आवश्यकता है। राहुल गांधी जी की इच्छा थी कि हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति को बनाया जाए जिसकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी, बेदाग और युवा नेतृत्व की पहचान रखने वाली हो। लेकिन आजका निर्णय इसके ठीक उलट दिखाई देता है। इस वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं और कैडर का मनोबल बिलकुल गिर गया है।”

हरियाणा कांग्रेस के दक्षिण हरियाणा में कद्दावर नेता कहे जाने वाले कैप्टन अजय सिंह यादव का ये कटाक्ष एक बार फिर से कांग्रेस के लिए मुसीबत बनने वाला है । जहां कांग्रेस ने कई सालों के बाद अहीरवाल से अपना प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है ऐसे में दक्षिण हरियाणा के ही कांग्रेसी नेता का विरोध कांग्रेस को किस ओर ले जाएगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!