FNG Expressway: फरीदाबाद से नोएडा, गाजियाबाद जाना होगा आसान , नए FNG एक्सप्रेस-वे के लिए सर्वे शुरू 

FNG Expressway:  हरियाणा के फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद Expressway परियोजना (FNG) धरातल पर लाने को लेकर प्रयास शुरू हो गए हैं। कल इसी परियोजना को लेकर विकास सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी

इस दौरान जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और संबंधित विभाग के अधिकारी बैठक में शामिल थे। बता दें यह परियोजना कई दशक से कागजों में है। इस वजह से फरीदाबाद सहित नोएडा, गाजियाबाद की कनेक्टिविटी सीधी व सुगम नहीं हो पा रही है।

इसका रूट ग्रेटर फरीदाबाद में अमृता अस्पताल के सामने मास्टर रोड से किया जाएगा। लालपुर गांव के पास यमुना नदी पर पुल बनाने की योजना है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इसके रूट की तीन अलाइमेंट सरकार के पास भेजी हैं, जिनमे से एक पर सहमति बननी है।

इन जिलों के लिए परियोजना बेहद अहम

डीएस ढेसी ने बताया कि एफएनजी परियोजना के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट करने के लिए एक सीधी सड़क बनाई जानी है, जिससे गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा।फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद Expressway परियोजना का नक्शा देखते हुए शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और मुख्य योजनाकार सुधीर सिंह चौहान। सौ.डीआईपीआरओ

वर्तमान समय में अगर कोई फरीदाबाद से नोएडा जाना चाहता है, तो उसे दिल्ली के कालिंदीकुंज से होते हुए नोएडा में प्रवेश करना होता है। इस रूट पर जाम की स्थिति के कारण यात्रा पूरी करने में अधिक समय लग रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी पर नए पुल को बनाने के मंजूर दे दी है इसके साथ ही एफएनजी एक्सप्रेसवे जो कि लगभग 10 किमी हरियाणा में और लगभग इतना ही उत्तर प्रदेश का भाग है।

ट्रैफिक सर्वे के आदेश दिए
ढेसी ने एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए नोएडा जाने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करना कितना कारगर है। उन्होंने कहा कि एफएनजी की सार्थकता के लिए हर प्रकार की स्टडी व रिपोर्ट का सही आकलन व अध्ययन करना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे के साथ ही फरीदाबाद मोबिलिटी प्लान की स्टडी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कालिंदीकुंज पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है।

बैठक में कई अधिकारी थे मौजूद
अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में अधिक डेटा स्टडी कर क्रियान्वयन के प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यमुना और यमुना से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर जो काम चल रहा है, उसे समयानुसार पूरा किया जाए।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!