FNG Expressway: फरीदाबाद में बहुत जल्द बनेगा नया एक्सप्रेसवे, NCR के 3 शहरों में कर सकेंगे नॉन स्टॉप सफर
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-16 सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में यह घोषणा की

FNG Expressway: हरियाणा के फरीदाबाद खंड में फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी एक्सप्रेसवे) परियोजना का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण की गति भी तेज की जाएगी।
इस संबंध में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ बैठक हुई है। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को फरीदाबाद के सेक्टर-16 सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फरीदाबाद की कनेक्टिविटी मजबूत करने वाली परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। जो फाइलें शासन स्तर पर लंबित हैं, उन्हें जल्द मंजूरी दी जाएगी।

इनमें एफएनजी और फरीदाबाद के पूर्व-पश्चिम में एलिवेटेड पुलों के निर्माण की परियोजना भी शामिल है। सम्मेलन के बाद मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अधिकारियों को परियोजनाओं की कागजी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए, ताकि जल्द से जल्द इनके वाटर टेंडर लगाए जा सकें।
एफएनजी का निर्माण शुरू करने के लिए फाइल शासन को भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इस पर करीब 950 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यमुना पर 650 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसकी आधी लागत उत्तर प्रदेश सरकार और आधी हरियाणा सरकार वहन करेगी। लोक निर्माण विभाग ने इसका रूट भी बनाकर सरकार को भेज दिया है। हालांकि सरकार की मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
यूपी सरकार से हुई बातचीत
मंत्री ने कहा कि एफएनजी के अलावा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद समेत एनसीआर की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी। सरकार इन प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत हुई है। जो भी अड़चनें आ रही हैं, उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का 45 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। सेक्टर-65 के सामने बन रहे इंटरचेंज का काम भी चल रहा है। यहां गर्डर से लेकर स्लैब तक बिछाए जा रहे हैं। फ्लाईओवर निर्माण के लिए आगरा नहर पर पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं। यहां भी जल्द ही गार्डर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
रणबीर गंगवा ने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में करीब 5000 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत कर नई कालीन बिछाई जाएगी। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के मापदंडों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रदेश में मजबूत और आधुनिक सड़क ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि जिला नूंह में करीब 106 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़कों का सुधार कार्य चल रहा है। करीब 525 किलोमीटर लंबाई में विभिन्न सड़क कार्यों को मंजूरी दी गई है।












