Hisar Airport: खुशखबरी! हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की उड़ान 9 जून से शुरू, जानिए कितना होगा किराया
Hisar to Chandigarh flight: हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की ओर हवाई उड़ानों का समय आ गया है।

Hisar Airport: हरियाणा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की ओर हवाई उड़ानों का समय आ गया है। सभी यात्रियों को बता दें कि हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ को विमान 9 जून से उड़ते नजर आएंगे। हरियाणा सरकार ने घोषणा कर दी है कि 9 जून से हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के बीच विमान सेवा शुरू हो जाएगी।
सभी यात्रियों को यह जानने की उत्सुकता होगी कि किराया कितना होगा? तो जानकारी के लिए बता दें कि एक तरफ का किराया ढाई से तीन हजार रुपये होगा। यह विमान सेवा एलायंस एयरलाइंस शुरू करेगा व इसमें 72 सीटर का विमान होगा। पहले हिसार से जयपुर हवाई सेवा की शुरुआत होना भी तय हुआ था पर अभी इस पर रोक लगा दी है। आगे चलकर इस पर विचार किया जा सकता है।
फिलहाल की बात करें तो अब हिसार से अयोध्या को हवाई उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है। पिछले साल हरियाणा सरकार ने अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए अलायंस एयरलाइंस के साथ समझौता किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अप्रैल को इस फ्लाइट सेवा का उद्घाटन किया था। आने वाले समय में हिसार से और भी कई रूट्स पर हवाई सेवा मिलने की संभावना है।










