Fire In Fortuner : चलती गाड़ी बनी आग का गोला, Dwarka Expressway के पास हुआ हादसा – VIDEO

Fire In Fortuner : गुरुग्राम में बुधवार सुबह सुबह एक चलती हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में अचानक आग लग गई । आग ने अचानक से ही पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई ।
दरअसल बुधवार सुबह करीब 7 बजे भीम नगर फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि द्वारका एक्सप्रेसवे के नजदीक धनवापुर रोड़ पर एक गाड़ी में आग लगी हुई है जिस सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची । लेकिन जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक गाड़ी पूरी तरह आग की लपटों से घिरी हुई थी ।
अधिकारियों ने बताया कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण लग रहा है । गनीमत ये रही कि इस गाड़ी में सवार व्यक्ति समय रहते गाड़ी से बाहर आ गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई । ये हादसा धनवापुर से खेड़की माजरा की तरफ जाने वाली रोड़ पर Dwarka Epxressway से करीब 100 मीटर पहले हुआ है ।











