Fine Imposed : गुरुग्राम में ठीक से सफाई ना करने वाली एजेंसी पर लगाया 2 लाख का जुर्माना
निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव भी निरीक्षण में शामिल थे। उन्होंने निगम पार्षद सुंदर सिंह और स्थानीय लोगों के साथ गांव नाथुपुर और आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया।

Fine Imposed : गुरुग्राम लगातार फैले हुए कूड़े को लेकर केवल कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ ही एक्शन नहीं जा रहा है बल्कि जिन एजेंसियो पर कूड़े को साफ करने की जिम्मेवारी है अगर वो भी ठीक से काम नहीं कर रही है तो उन पर भी गुरुग्राम नगर निगम एक्शन ले रहा है । इसी कड़ी में गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर ने शहर में सफाई व्यवस्था करने की जिम्मेवार एजेंसी संजय एंड कंपनी पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, क्योंकि संबंधित कंपनी अपना काम ठीक से नहीं किया ।
निगमायुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव भी निरीक्षण में शामिल थे। उन्होंने निगम पार्षद सुंदर सिंह और स्थानीय लोगों के साथ गांव नाथुपुर और आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया। सफाई की खराब हालत देखकर निगमायुक्त ने तुरंत एजेंसी पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया और भविष्य में और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
चारों जोनों में चला विशेष स्वच्छता अभियान
शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शुक्रवार को निगम के चारों जोनों में विशेष अभियान चलाए गए । इन अभियानों में संयुक्त आयुक्तों और पार्षदों ने नागरिकों के साथ मिलकर काम किया ।
- जोन-1: संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार के नेतृत्व में बादशाहपुर के सरकारी स्कूल और उसके आसपास सफाई की गई। इसमें शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
- जोन-2: संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार और पार्षद सतपाल सिंह ने गांव दौलताबाद में स्वच्छता अभियान चलाया।
- जोन-3: संयुक्त आयुक्त डॉ. जयवीर यादव ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
- जोन-4: संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक और पार्षद सोनिया यादव के नेतृत्व में सेक्टर-52/57 रोड पर विशेष ड्राइव चलाई गई।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने साफ किया कि सफाई के काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एजेंसियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने काम को जिम्मेदारी से नहीं किया, तो आर्थिक दंड के साथ-साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द किया जा सकता है।












