Faridabad News: 10वीं की छात्रा ने खुद को लगाई फांसी, ASI माँ ने स्कूल प्रिंसिपल को बताया जिम्मेदार, जानें पूरा मामला
फरीदाबाद पुलिस लाइन में 14 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल और गणित के शिक्षक को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है

Faridabad News: फरीदाबाद पुलिस लाइन में 14 वर्षीय 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में दी शिकायत में स्कूल के प्रिंसिपल और गणित के शिक्षक को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
10वीं की छात्रा
मृतक छात्रा सुरुचि चौधरी के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी सेक्टर 30 पुलिस लाइन स्थित स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार सुरुचि नौवीं कक्षा में तीन पेपर में फेल हो गई थी। इसके चलते स्कूल प्रिंसिपल ने सुरुचि को वापस 9वीं कक्षा में भेजने की बात कही थी।
मृतक की मां सुनीता ने बताया कि वह इस मामले को लेकर स्कूल प्रिंसिपल से मिली थी। लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी। सुरुचि 10वीं कक्षा में रहकर पढ़ाई करना चाहती थी। जिसके लिए उसने प्रिंसिपल से अपील की थी कि वह इस बार और मेहनत करेगी और पास होगी। सुरुचि मानसिक रूप से परेशान थी और उसने 26 जून को स्कूल से लौटने के बाद आत्महत्या कर ली।
मां हरियाणा पुलिस में एएसआई (ASI)
सरुचि चौधरी की मां सुनीता फरीदाबाद के पल्ला थाने में हरियाणा पुलिस में एएसआई हैं और उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं। सुरुचि का परिवार मूल रूप से हिसार के खानपुर गांव का रहने वाला है। पूरा परिवार काफी समय से पुलिस लाइन के टावर नंबर 2 के क्वार्टर 59 में रह रहा है। सुरुचि के अलावा सुनीता की दो छोटी बेटियां भी हैं जो इसी स्कूल में पढ़ती हैं।
स्कूल ने सुरुचि को खेल से निकाल दिया
परिजनों के मुताबिक सुरुचि खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी थी। सुरुचि को स्कूल ने अंडर-19 से निकालकर इनसाइड 14 का कैप्टन बना दिया था। जबकि सुरुचि अंडर-19 के बच्चों के साथ खेलना चाहती थी। मां सुनीता का आरोप है कि सुरुचि उनसे बार-बार कहती थी कि वह इस टीम के साथ नहीं जीत पाएगी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि 26 जून को सुरुचि नाम की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है। तहरीर में स्कूल प्रिंसिपल पर कई आरोप लगाए गए हैं। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।