Success Story: 3 प्रयासों में रही असफल, चौथे प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर बनी आईएएस अधिकारी, खूबसूरती में बॉलीवूड हसीनाओं को फेल करती है तस्कीन खान
देशभर में हर साल लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। परंतु गिने चुने ही यह परीक्षा पास करके आईपीएस आईएएस बनते हैं। ऐसी ही एक कहानी लेकर आज हम आयें हैं।

Success Story: देशभर में हर साल लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा देते हैं। परंतु गिने चुने ही यह परीक्षा पास करके आईपीएस आईएएस बनते हैं। ऐसी ही एक कहानी लेकर आज हम आयें हैं।
यह कहानी है आईएसस ऑफिसर तस्कीन खान की। जिन्होनें मॉडलिंग छोड़ यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला किया और इसमें सफलता भी हासिल की।उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली तस्कीन खान बुद्धि के मामले में एक अच्छा उदाहरण हैं। वह छोटी उम्र से ही बहुत होनहार है। तस्कीम एक राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबॉल चैंपियन और वाद-विवादकर्ता भी हैं। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश किया।
2016-17 में उन्होंने मिस उत्तराखंड और मिस देहरादून का खिताब जीता। मिस उत्तराखंड बनने के बाद वह मिस इंडिया बनने का सपना देखने लगीं। तस्कीन के पिता ग्रुप डी के सरकारी कर्मचारी थे। कोरोना काल के दौरान पिता सेवानिवृत्त हो गये और अक्सर बीमार रहने लगे।
बाद में परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए तस्कीम ने मॉडलिंग छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अपनी यूपीएससी यात्रा शुरू की। इस दौरान तस्कीम ने आईएएस अधिकारी बनने का फैसला किया था। लेकिन यह रास्ता उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वह देहरादून से राजधानी दिल्ली आ गये।
यहां उन्हें जामिया विश्वविद्यालय में यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग लेने का मौका मिला। तस्कीन ने दिन-रात कड़ी मेहनत की और तीन बार परीक्षा दी। लेकिन इन प्रयासों में वह प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सके। तस्कीन ने हार नहीं मानी और अडिग रहीं। चौथे प्रयास में तस्कीन ने न केवल यूपीएससी परीक्षा पास की बल्कि 736वीं रैंक के साथ आईएएस अधिकारी भी बनीं।