Expressway: देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे, बनने में लगे थे 22 साल, देखें कितना लगता है टोल टेक्स ?

Expressway: देश के कोने-कोने तक आज तेजी से सड़कें पहुंच रही हैं। या यूं कहें कि भारत में सड़कों का जाल तेजी से बिछ रहा है तो गलत नहीं होगा। क्या पहाड़, क्या जंगल हर जगह सड़कें जा रही हैं।
n
nये बात भी सच है कि जिस देश का रोड नेटवर्क जितना अच्छा होता है उसकी तरक्की उतनी ही तेजी से होती है। ऐसे में आपको भारत के सबसे पहले हाई स्पीड expressway के बारे में बताते हैं।
n
nमुंबई और पुणे के बीच बना पुणे-मुंबई expressway (Mumbai-Pune Expressway) देश का सबसे पहला Expressway है।
nn
ये Expressway यात्रा में लगने वाले समय को तो बचाता है, लेकिन जेब पर बोझ भी डालता है। यहां टोल ज्यादा होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल करते हैं।
n

nn
साल 2002 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस Expressway का शिलान्यास किया था. हालांकि इससे बनने में 22 साल लग गए।
n
nइसके कुछ हिस्से को साल 2000 में ही शुरू कर दिया था. इसकी लंबाई महज 94.5 किलोमीटर है।
n
nयह नवी मुंबई के कलंबोली इलाके से शुरू होकर पुणे के किवाले में खत्म होता है। मुंबई से पुणे के बीच के ट्रैवलिंग टाइम को यह Expressway 3 घंटे से घटाकर 1 घंटा कर देता. है।
n
nइस Expressway पर स्पीड लिमिट 100 किमी प्रति घंटे की है. इस Expressway पर टोल प्लाजा की बात करें तो कार और जीप जैसे 4-व्हीलर्स से सफर करने पर आपको एक तरफ के लिए 320 रुपये टोल देना पड़ता है।
n
nमिनी बसों और टेम्पो के लिए एक तरफ का टोल टैक्स 495 रुपये, बसों के लिए टोल दर 940 रुपये है.
n
nडबल एक्सल वाले ट्रकों के लिए 685 रुपये, तीन एक्सल वाले ट्रकों के लिए 1,630 रुपये और मल्टी एक्सल वाले ट्रकों के लिए एक बार में 2165 रुपये टोल टैक्स लगता है।










