Expressway News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार ,साढ़े तीन घंटे में लखनऊ से पहुंचेंगे गोरखपुर

Expressway News: गोरखपुर से लखनऊ सहित प्रयागराज और वाराणसी की यात्रा में वाहनों की रफ्तार इसी महीने से बढ़ जाएगी। गोरखपुर लिंक Expressway  बनकर लगभग तैयार है और लगभग 15 दिन बाद इस पर वाहनों को फर्राटा भरने की अनुमति मिल जाएगी। लिंक Expressway  पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहनों को चलने की इजाजत होगी। सरकार बहुत जल्द इसके लोकार्पण की तारीख तय कर सकती है।

संभावना है कि 15 मई के आसपास ही लोकार्पण हो जाए। पहले 15 अप्रैल को ही लिंक Expressway  शुरू करने की योजना थी, लेकिन कम्हरिया घाट में नदी की धारा सीधी करने का काम अधूरा होने के कारण देर हो गई थी। अब मिट्टी का काम पूरा हो गया है और जियो टेक्सटाइल ट्यूब व लोहे की चादर लगाकर नदी की धारा सीधी कर दी गई है। इससे पुल का एप्रोच कटने का खतरा टल गया है। गोरखपुर बाईपास स्थित जीरो चैनेज और सिकरीगंज में सर्विस रोड का कार्य तेजी से चल रहा है, जो अगले 15 दिन में पूरा हो जाएगा।

सिकरीगंज में ओवरपास का कार्य शुरू
गोरखपुर लिंक Expressway  पर सिंकरीगंज में 600 मीटर लंबा ओवरपास बनाने का कार्य चल रहा है। ग्राउंड इम्प्रूवमेंट के इंतजार में काम देर से शुरू हुआ है, लेकिन दो महीने में इसके पूरा होने की संभावना है। हालांकि, इस निर्माण कार्य के दौरान भी Expressway  पर वाहन चलेंगे। Expressway  पर 16 वाहन अंडरपास, 50 लाइट (छोटे) अंडरपास और 35 पैदल यात्री अंडरपास बनाए गए हैं। इसके अलावा, Expressway पर 7 बड़े और 27 छोटे पुल, 7 फ़्लाईओवर और 2 टोल प्लाज़ा तैयार हैं। 91.35 किलोमीटर लंबा यह Expressway गोरखपुर के सहजनवा के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ ज़िले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सालारपुर गांव से जुड़ेगा। अभी Expressway  फोरलेन है, जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

साढ़े तीन घंटे में लखनऊ से गोरखपुर का सफर
गोरखपुर क्षेत्र लिंक एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल Expressway  के रास्ते लखनऊ, आगरा और दिल्ली से जुड़ जाएगा। इसके चालू होने से लखनऊ से गोरखपुर का सफर पांच घंटे की जगह लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। Expressway  पर औद्योगिक गलियारे का निर्माण भी होगा।

यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने कहा कि लिंक Expressway  की सर्विस रोड का कार्य 15 दिन में पूरा हो जाएगा। सिकरीगंज में ओवरपास बनाने का काम शुरू हो है। वहीं कम्हरिया घाट में नदी की धारा सीधी करने का कार्य भी अंतिम चरण में है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!