Gurugram News Network – आवेदन के छह साल बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के फ्लैट न मिलने से खफा लोगों ने बुधवार को एसटीपी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन एसटीपी संजीव मान को सौंपा। लोगों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर व गहनों को गिरवी रखकर इन फ्लैट के लिए आवेदन किया था,लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिले जबकि यह फ्लैट बनकर तैयार हैं।
महिला सीमा, दीपक, राकेश समेत अन्य ने बताया कि सरकार की योजना के तहत उन्होंने बिल्डर सोसाइटी में बनाए गए ईब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन किया था, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद भी फ्लैट का ड्रॉ नहीं किया गया। ऐसे में वह खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
उनसे फ्लैट के आवेदन के वक्त 15 हजार रुपए लिए गए थे और उन्हें बताया गया था कि यह फ्लैट उन्हें छह महीने में मिल जाएंगे, लेकिन छह साल से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अब तक इन फ्लैट का ड्रॉ नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ड्रॉ न निकाला गया तो वह टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के बाहर धरना देना शुरू कर देंगे।