Gurugram News Network – साले की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले जीजा को सेक्टर-18 थाना पुलिस ने कटारिया चौक से काबू किया है। आरोपी की पहचान राजीव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सेक्टर-18 थाना पुलिस को सेक्टर-10 सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को मृत हालत में अस्पताल लाया गया है। मृतक के शरीर पर चाकू गोदे गए हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक के भाई पवनतूरी ने बताया कि वह मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है और चंडीगढ़ में लेबर का काम करता है। वह कुछ दिन पहले ही गुड़गांव में अपने भाई सोनूतूरी उर्फ टटका के पास गांव सरहौल में आया था।
टटका अपनी बहन और जीजा के पास उनके कमरे पर था। यहां दोनों के बीच विवाद हो गया था और टटका दौड़ता हुआ वापस अपने कमरे पर आ गया। चंद मिनटों में ही उसका जीजा सुनील उर्फ राजीव भी मौके पर आया जिसने टटका के पेट में चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गया था।