फेरे लेने के बाद भी बिना दुल्हन के लौटी बारात, दूल्हे के साथ हो गया ऐसा कांड, जानकर चौंक जाएंगे आप

Wedding News: एक तरफ शादियों का सीजन चला हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कानपुर में एक शादी समारोह में एक ऐसा कांड हो गया जिसे देखने के बाद सब हैरान रह गए। यहां एक शादी सात फेरों के साथ पूरी हो चुकी थी। लेकिन जब विदाई की तैयारी चल रही थी, तभी कुछ ऐसा हो गया जिसे देखकर सबके पैरों तले जमीन निकल गई। बता दें कि विदाई के दौरान दुल्हन का पहला पति अचानक वहां पहुंचा गया। उसने शादी का विरोध किया, जिससे माहौल खराब हो गया। 

nn

माहौल इतना खराब हो गया कि मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा, और आखिरकार दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात लेकर अपने घर वापिस लौट गया। यह मामला चकेरी से बुधवार रात सनिगवां के एक गेस्ट हाउस में हो रही शादी से सामने आया है। 

nn

शहर में एक युवक की बारात बड़े धूमधाम से वहां पहुंची। सभी रस्में निभाई गईं, जयमाल हुआ, सात फेरे लिए गए, लेकिन जब अगले दिन विदाई की तैयारी हो रही थी, तभी युवती का पहला पति वहां पहुंच गया। उसने दावा किया कि उसकी और दुल्हन की तीन साल पहले कोर्ट मैरिज हो चुकी है। हालांकि, कुछ महीने पहले दोनों के बीच विवाद हुआ, और युवती उसे छोड़कर अपने मायके चली गई। 

nn

दूल्हे और उसके परिवार के उड़े होश 

nn

ये हंगामा देखने के बाद दूल्हे और उसके परिवार वालों ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।  पूछताछ के दौरान खुद युवती ने भी यह स्वीकार किया कि उसकी पहले शादी हो चुकी थी और वह अब अपने पहले पति को छोड़ चुकी है।  उसने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से साफ इनकार कर दिया। 

nn

दुल्हन के इनकार करने के बाद कोई रास्ता न देखते हुए बारात को बिना दुल्हन ही लौटना पड़ा। हालांकि, इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!