अपराध

गुरुग्राम पुलिस और बदमाशो के बीच एनकाउंटर,40 राउंड गोलियां चली

साईबर सिटी गुरुग्राम में सुबह लगभग साढ़े चार बजे अरावली की पहाड़ियों में स्थित घाटा गाँव के पास क्राइम ब्रांच सैक्टर-39 और मोटरसाईकल सवार दो बदमाशों में हुई मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे दो इनामी बदमाश चढ़ गए जिन पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित था | पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में लगभग दोनों तरफ से 40 राउंड फायर हुए जिसमे गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच का एक जवान घायल हो गया और पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैरो में गोली लगी है जिन्हे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया | वंही क्राइम ब्रांच के घायल जवान का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है |

 

साइबर सिटी गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों का इलाका सुबह लगभग साढ़े चार बजे एकाएक गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और इलाके में ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई देने लगी | दरअसल ये फायरिंग गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सैक्टर-39 और मोटरसाइकल सवार बदमाशों के बीच हो रही थी जिसमे लगभग 40 राउंड फायर हुए | गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो क्राइम ब्रांच सैक्टर-39 की टीम को सूचना मिली थी कि एक-एक लाख रूपये के दो इनामी बदमाश जोंटू और मनीष गुरुग्राम के घाटा गाँव के इलाके में घूम रहे है और इस सुचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम इलाके में पहुंच गई और नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी | जोंटू और मनीष दोनों एक मोटरसाइकल पर आ रहे थे और उन्हें जब क्राइम ब्रांच की टीम ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकल से बैरियर गिरा दिया और सामने खड़े पुलिस कर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया | इन बदमाशों ने क्राइम ब्रांच की टीम पर फायरिंग भी शुरू कर दे जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी | दोनों तरफ से लगभग 40 राउंड फायरिंग में जोंटू और मनीष दोनों बदमाशों को पैरो में गोली लग गई और क्राइम ब्रांच के का एक सिपाही भी घायल हो गया | क्राइम ब्रांच की टीम ने इन बदमाशों से एक मोटरसाइकल, एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, कुछ ज़िंदा कारतूस बरामद कर इन्हे इलाज के लिए दिल्ली के सदरजंग अस्पताल रैफर कर दिया जबकि घायल जवान का इलाज गुरुग्राम में चल रहा है |

akash (injured policeman)

गुरुग्राम पुलिस को इन बदमाशों की पिछले लगभग 2 महीनो से तलाश थी जब इन्होने गुरुग्राम के इस्लामपुर इलाके में एक पीजी संचालक की गोली मारकर इसलिए हत्या कर दी थी कि पीजी संचालक ने इनसे पीजी में रहने का किराया माँगा था | पीजी संचालक की हत्या की प्यूरी वारदात वंहा लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी और तभी से गुरुग्राम पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी | पुलिस द्वारा किये गए खुलासे में यह भी साफ़ हुआ है कि जोंटू बहादुरगढ़ जिले के कुलासी गाँव का रहने वाला है और यह बचपन से ही अपराध की दुनिया से जुड़ा है | जोंटू ने कई साल पहले अपने पिता के साथ मिलाकर गाँव में एक मर्डर कर दिया था लेकिन उस समय नाबालिग होने के कारण जल्द ही बाल सुधार ग्रह से छूट गया था लेकिन इसने अपराध करना नहीं छोड़ा और रिहा होने के बाद हत्या, हत्या के प्रयास, दिल्ली में मोटी लूट के राशि की घटनाओ में शामिल रहा है | वंही मनीष पहले विदेश में रहता था लेकिन गुरुग्राम में पीजी में रहने के दौरान सम्पर्क में आने के बाद आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया |

फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम को मिली इस कामयाबी पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के के राव ने एनकाउंटर में शामिल पुलिस कर्मियों की टीम का होंसलाअफजाई करने के लिए उन्हें इनाम देने की घोषणा की है और उम्मीद जताई है कि गुरुग्राम क्राइम ब्रांच अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह के साहसिक कदम उठाती रहेगी |

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker