OLD Gurugram में Elevated Flyover बनाने की योजना पर काम शुरु, इन तीन रुटों पर बनेंगे फ्लाइओवर
जीएमडीए के सीईओ द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति के लिए मंजूदी दे दी गई है । आने वाले एक दो दिनों में इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे

Elevated Flyover : गुरुग्राम की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए GMDA ने नई तैयारियां शुरु कर दी है । ओल्ड गुरुग्राम में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे में इस इलाके में दिन के समय कुछ ही किलोमीटर का सफर करने के लिए घंटो लग जाते हैं ।
गुरुग्राम की इस दुर्दशा को देखते हुए गुड़गांव विधानसभा से बीजेपी के विधायक मुकेश शर्मा ने 30 दिसंबर को गुरुग्राम में हुई विकसित गुरुग्राम महारैली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के समक्ष ओल्ड गुरुग्राम में एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की मांग रखी थी ।
इस मांग को मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकारने के बाद अब GMDA ने इस योजना पर काम करना शुरु कर दिया है । GMDA के सीईओ पीसी मीणा का कहना है कि ओल्ड गुरुग्राम में तीन एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की गई है ताकि इन रुटों पर बनाए जाने वाले एलिवेटेड फ्लाइओवर की फिजिबिलिटी जांची जा सके ।
जीएमडीए के सीईओ द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति के लिए मंजूदी दे दी गई है । आने वाले एक दो दिनों में इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे ।
इन तीन रूटों पर बनेंगे फ्लाइओवर
गुड़गांव से विधायक मुकेश शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के सामने ओल्ड रेलवे रोड़, न्यू रेलवे रोड़ और ओल्ड दिल्ली रोड़ पर एलिवेटेड फ्लाइओवर बनाने की मांग रखी थी । अब जीएमडीए ने तीन रुट चिन्हित किए हैं जिन पर फ्लाइओवर बनाने की समीक्षा की जाएगी ।
पहला रुट राजीव चौक से रेलवे रोड़ होते हुए माता चिंतपूर्णी मंदिर से शीतला माता मंदिर रोड़ से अतुल कटारिया चौक तक लगभग 7.4 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाइओवर, दूसरा रुट अतुल कटारिया चौक से लेकर दिल्ली रोड़ होते हुए कापसहेड़ा बॉर्डर तक 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड फ्लाइओवर और तीसरा रुट महाराणा प्रताप चौक से लेकर इफकौ चौक तक लगभग डेढ किलोमीटर लंबा एलिटेवेट फ्लाइओवर बनाने की योजना है ।

1390 करोड़ रुपए आएगा खर्चा
गुरुग्राम में जाम को खत्म करने के लिए इन तीनो एलिवेटेड फ्लाइओवर योजना पर लगभग 1390 करोड़ रुपए का खर्च आएगा । जल्द ही इस योजना पर काम करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी ताकि योजना को सिरे चढाया जा सके ।












