Gurugram News

Electricity On Diwali : दिवाली पर जगमग रहेगा गुरुग्राम, 24 घंटे मिलेगी बिजली, DHBVN ने की तैयारी

वर्तमान में गुरुग्राम जिले में प्रतिदिन करीब 300 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही है । अधिकारियों के अनुसार, दीपावली के दौरान घरेलू खपत सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है,

Advertisement
Advertisement

Electricity On Diwali : गुरुग्राम में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) ने दीपावली के त्योहार पर गुरुग्रामवासियों को बिना रुकावट 24 घंटे बिजली सप्लाई करने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं । निगम के अधिकारियों का दावा है कि इन तैयारियों के चलते रोशनी के इस पर्व पर लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे बिना किसी बिजली कट के त्योहार का आनंद ले सकेंगे ।

वर्तमान में गुरुग्राम जिले में प्रतिदिन करीब 300 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति की जा रही है । अधिकारियों के अनुसार, दीपावली के दौरान घरेलू खपत सामान्य दिनों की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, लेकिन औद्योगिक इकाइयां बंद रहने के कारण औद्योगिक क्षेत्र की खपत में कमी आती है । इस संतुलन से बिजली की आपूर्ति और मांग के बीच तालमेल बना रहता है ।

Advertisement

निगम ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं ।

  • मोबाइल ट्रांसफार्मर बैंक: बिजली निगम के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर, मोबाइल ट्रांसफार्मर बैंक और ट्राली उपलब्ध हैं। यदि कहीं किसी ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आती है, तो उसे तुरंत बदलने की व्यवस्था की गई है।
  • कर्मचारियों की शिफ्ट: उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए कर्मचारियों की तीन-तीन शिफ्टों में ड्यूटी तय की गई है। इसका उद्देश्य है कि किसी भी स्थान पर फाल्ट आने पर तुरंत दुरुस्त किया जा सके।
  • चौकसी और निगरानी: अधीक्षण अभियंता, सर्कल वन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, श्यामबीर सिंह सैनी ने बताया कि त्योहार को लेकर बिजली निगम पूरी तरह से चाक-चौबंद है और बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि बिजली की बढ़ी हुई खपत को देखते हुए लाइन लॉस और तकनीकी खराबी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। निगम के पास पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है और उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन तैयारियों के बल पर निगम ने उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि दीपावली पर बिजली कटौती नहीं होगी।

WhatsApp Join WhatsApp
Join Now
Advertisement
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!